सफला एकादशी से शुरू होगा 2019 का जनवरी महीना, जानिए इस महीने पड़ने वाले त्योहार
Advertisement

सफला एकादशी से शुरू होगा 2019 का जनवरी महीना, जानिए इस महीने पड़ने वाले त्योहार

इसके लिए इनके बारे में जानना जरूरी है. कुछ महीनों में साल 2019 आने वाला है, ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल में कौन-कौन से त्योहार आने वाला है. 2019 का पहला महीना सफला एकादशी से शुरू होगा. 

सफला एकादशी से शुरू होगा 2019 का जनवरी महीना, जानिए इस महीने पड़ने वाले त्योहार

भारत को तीज, त्योहारों का देश कहा जाता है. जहां सारी दुनिया वर्ष में एक या दो त्योहार मनाती है. वहीं, भारत में हर महीने में कम से कम 10 त्योहार और तीज मनाए जाते हैं. हर महीने कोई ना कोई मांगलिक अवसर जरूर पड़ता है. भारत में सैकड़ों की संख्या में त्योहार मनाने का खास कारण ये भी है कि यहां पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर धर्म के लोग रहते हैं. हर धर्म के लोगों के रहने के कारण त्य़ोहार भी कई मनाएं जाते हैं और हर पर्व में विभिन्नता देखने को मिलती है. 

इसके लिए इनके बारे में जानना जरूरी है. कुछ महीनों में साल 2019 आने वाला है, ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल में कौन-कौन से त्योहार आने वाला है. 2019 का पहला महीना सफला एकादशी से शुरू होगा. सफला एकादशी से शुरू होने के कारण यह माह कई मायनों में शुभ माना जा रहा है. विवाह मुहूर्त, त्योहार और मांगलिक कार्यों के लिए इस वर्ष कई सारे शुभ मुहूर्त है, जिनमें यह सब कार्य संपन्न किए जाएंगे. नए वर्ष के पहले माह में जानिए कौन से पर्व पड़ने वाले है

  • 1 मंगलवार    सफला एकादशी
  • 3 गुरुवार    प्रदोष व्रत (कृष्ण)
  • 4 शुक्रवार    मासिक शिवरात्रि
  • 5 शनिवार    मार्गशीर्ष अमावस्या
  • 15 मंगलवार    पोंगल , उत्तरायण , मकर संक्रांति
  • 17 गुरुवार    पौष पुत्रदा एकादशी
  • 18 शुक्रवार    प्रदोष व्रत (शुक्ल)
  • 21 सोमवार    पौष पूर्णिमा व्रत
  • 24 गुरुवार    संकष्टी चतुर्थी
  • 31 गुरुवार    षटतिला एकादशी

 इस वर्ष रंगों का त्योहार होली 21 मार्च यानि की गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. वहीं, दीपों का त्योहार दीपावली 27 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है.

Trending news