Trending Photos
Shivji Aarti Rules: भगवान शिव का प्रिय माह सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी होती है. कहते हैं कि भोलेनाथ सबसे ज्यादा कृपालु और दयालु हैं. ऐसे में सावन के पूरे माह एक लोटा जल अर्पित करने से भी वे प्रसन्न हो जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन के पवित्र माह में नियमित रूप से शिव जी की पूजा और आरती विशेष लाभ प्रदान करती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू धर्म शास्त्रों में आरती के खास नियमों का जिक्र किया गया है. देवी-देवताओं की आरती करते समय अगर कुछ नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो व्यक्ति को पाप लगता है. इतना ही नहीं, पूजा खंडित हो जाती है और भगवान की नाराजगी का सामना करना पड़ता है चलिए जानते हैं भगवान शिव की आरती करते समय किन नियमों और बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Astro Tips: पूजा पाठ के दौरान लाल रंग की सामग्रियों का ही क्यों किया जाता है इस्तेमाल, जानें वजह
बैठकर आरती कर सकते हैं?
अगर आप सावन में भगवान शिव की आरती कर रहे हैं, तो हाथ जोड़कर शिव जी और शिवलिंग को नमस्कार करें. इसके बाद 3 फूल अर्पित करें और फिर इसके बाद आरती करना शुरू करें. बता दें कि शिव जी और शिवलिंग की आरती एक ही स्थान पर खड़े होकर करें. शास्त्रों में बैठकर आरती करना शुभ माना गया है.
इस हाथ से करें आरती
शिवलिंग और शिव जी की आरती करते समय थोड़ा-सा झुककर दाएं हाथ से आरती करना शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार आरती करते समय बात करने से आरती खंडित हो जाती है, जिससे साधक को पाप लगता है.
एक दिन में कितनी आरती करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक दिन में व्यक्ति करीब 5 बार आरती कर सकता है. सुबह 3 बार और शाम को 2 बार आरती करना शुभ माना गया है.
ऐसे करें खड़ी प्रतिमा की आरती
ज्योतिष शास्त्र में किसी भी देवी-देवता की आरती करते समय कुछ खास बातों का जिक्र करना बेहद जरूरी माना गया है. शिव जी की आरती करते समय पहले भगवान के चरणों की 4 बार आरती करनी चाहिए. इसके बाद 2 बार नाभि की आरती करें, एक बार मुख और आखिर में 7 बार सभी अंगों की आरती करें. इस तरह भगवान की 14 बार आरती की जाती है और 14 भुवन जो भगवान में समाये हुए हैं, उन सभी तक प्रणाम पहुंच जाता है.
कितनी बार करें आरती
बता दें कि भगवान शिव की 11 बार और शिवलिंग की 14 बार आरती करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)