Trending Photos
Red Colour Significance: सुहागिन के सिर का ताज हो या फिर किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे व्यक्ति के मस्तक पर तिलक. शुभ कार्यों में सभी कुछ लाल रंग का ही क्यों होता है? क्या आपके दिमाग में भी कभी ये सवाल आता है. हिंदू धर्म में लाल रंग को बहुत ही शुभ माना गया है. किसी भी रीति रिवाज, संस्कारों, और आम जीवनशैली में लाल रंग का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में किया जाता है. हिंदू शास्त्रों में इस बेहद खास माना गया है. दरअसल इसके पीछे कई खास वजह छिपी हुई हैं. चलिए विस्तार में लाल रंग के इसके इस्तेमाल और महत्व के बारे में जानें.
लाल रंग के इस्तेमाल करने की खास वजह
पूजा पाठ में भगवान की मूर्ति के नीचे बिछाया कपड़ा हो या फिर सुहागिनों के माथे का सिंदूर हर जगह लाल रंग का ही प्रयोग किया जाता है. वैसे लाल रंग के अलावा हिंदू धर्म में पीले, नीले, हरा, नारंगी और केसरिया रंग का भी महत्व है. बता दें कि इन रंगों का महत्व अग्नि के तीन रंगों से लिया गया है. लेकिन आज हम लाल रंग के महत्व को जानेंगे.
जानें लाल रंग का महत्व
लाल रंग अग्नि, रक्त और मंगल का भी है. यह रंग उत्साह, सौभाग्य, रोमांच और नए जीवन से भी जुड़ा माना जाता है. वहीं लाल रंग को तेज का भी प्रतीक मानते हैं. यही वजह है कि जिन्हें गुस्सा आता है तो उन्हें लाल रंग के कपड़े पहनने की मनाही होती है.
देवी देवताओं का प्रिय है यह लाल रंग
हिंदू धर्म में लाल रंग को शुभ मानते हैं. यह रंग मां लक्ष्मी का पसंदीदा रंग है. यहां तक की श्री राम भक्त हनुमान जी को भी लाल रंग अति प्रिय है. जिसकी वजह से भक्त उन्हें सिंदूर भी चढ़ाते हैं. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को मंदिरों में लाल रंग की चूनरी और सिंदूर भी चढ़ाया जाता है.
सुहागिनों की निशानी है लाल रंग
हिंदू धर्म सुहागिनों को लाल रंग से ही जोड़ कर देखा जाता है. खास कर नई नवेली दुन्हल तो शादी के समय लाल रंग के वस्त्र को ही धारण करती हैं. यह रंग उनके भावी जीवन में खुशियां लाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)