Sawan Ka Dusra Somvar 2022: सावन सोमवार पर इन शुभ मुहूर्त में करें पूजन, मिलेगी बेशुमार सुख-समृद्धि! जानें सही तरीका
Advertisement

Sawan Ka Dusra Somvar 2022: सावन सोमवार पर इन शुभ मुहूर्त में करें पूजन, मिलेगी बेशुमार सुख-समृद्धि! जानें सही तरीका

Sawan ka Dusra Somwar Vrat 2022: आज 25 जुलाई 2022 को सावन महीने  का दूसरा सोमवार है. साथ ही आज त्रयोदशी तिथि भी है, जिसमें शिव जी को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाता है. 

फाइल फोटो

Sawan Second Somwar 2022 Vrat Puja: सावन महीने के सभी सोमवार को व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने का बहुत महत्‍व है. सावन सोमवार और उसके साथ बने सोम प्रदोष व्रत का बेहद खास संयोग तो भालेनाथ को प्रसन्‍न करने का अति उत्‍तम मौका है. इसके अलावा आज सावन महीने के दूसरे सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और धुव्र योग भी बन रहे हैं. इन योग में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का फल कई गुना ज्‍यादा मिलेगा. 

सावन का दूसरे सोमवार पर पूजा मुहूर्त 2022 

सावन महीने के दूसरे सोमवार पर पूजा करने के लिए पूरे दिन में कई शुभ मुहूर्त हैं. इन मुहूर्त में पूजा करने से विशेष लाभ होता है. 

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:00 से 12:55 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:44 से 03:38 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:03 से 07:27 तक
अमृत काल- दोपहर 03:10 से 04:58 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- 25 जुलाई 2022 की सुबह 05:38 बजे से 26 जुलाई की दोपहर 01:06 बजे तक
अमृत सिद्धि योग- 25 जुलाई 2022 की सुबह 05:38 से 26 जुलाई की दोपहर 01:06 तक 

सावन सोमवार की पूजा विधि 

सावन सोमवार के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करके साफ कपड़े पहनें. हो सके तो सफेद कपड़े पहनें. यदि व्रत रख रहे हैं तो भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्‍प लें. फिर पूजा की तैयारी करें. यदि घर पर पूजा कर रहे हैं तो जगह को गंगाजल से शुद्ध कर लें. फिर शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, घी आदि पंचामृत से अभिषेक करें. शिव जी को सफेद चंदन, अक्षत, चीनी, सफेद आंक के फूल, भांग, धतूरा, बेलपत्र, मिठाई, फल आदि अर्पित करें. शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करना न भूलें. माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. धूप, दीप करें. हो सके तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. शिव चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं. आखिर में शिव जी की आरती जरूर करें. सभी को प्रसाद बांटें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news