Sawan month: कल बेहद शुभ संयोग में शुरू होगा सावन महीना! इन नियमों का करें पालन, बरसेगी शिव कृपा
Advertisement
trendingNow11254243

Sawan month: कल बेहद शुभ संयोग में शुरू होगा सावन महीना! इन नियमों का करें पालन, बरसेगी शिव कृपा

Sawan Month Ke Niyam: 14 जुलाई, गुरुवार से सावन महीना शुरू हो जाएगा. इस महीने भगवान शिव की विशेष पूजा-आराधना की जाएगी. लेकिन सावन महीने में पूजा-अर्चना के अलावा कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी है. 

फाइल फोटो

Sawan Month Puja Niyam: सावन महीने को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र महीना माना गया है. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए यह महीना सर्वश्रेष्‍ठ है. 14 जुलाई 2022 से सावन मास शुरू हो रहा है. इसे श्रावण मास भी कहते हैं. भगवान शिव के इस प्रिय महीने में विधि-विधान से पूजा करना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ न केवल सारे दुख दूर करते हैं, बल्कि सारी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. शिव जी की पूजा के अलावा इस महीने को लेकर कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका जरूर पालन करना चाहिए. 

सावन महीने के जरूरी नियम 

- सावन महीने के सभी सोमवार के दिन व्रत जरूर रखें. इस दिन शिव जी का अभिषेक भी करें. इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. सोमवार व्रत की कथा सुनें. 
- सावन सोमवार के दिन कम से कम 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें. 
- शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि पंचामृत से 
- संभव हो तो इस महीने रुद्राक्ष धारण करें. 
- सावन महीने में नॉनवेज-शराब का सेवन गलती से भी न करें. ऐसा करना शिव जी को नाराज कर देगा. 
- सावन महीने में किसी से झगड़ा-विवाद भी न करें, ना किसी का अपमान करें. 
- यदि सावन सोमवार व्रत रखना शुरू कर दिया है तो उन्‍हें बीच में न तोड़ें. भले ही एक बार फलाहार करके व्रत करें लेकिन करें. 
- सावन महीने में लहसुन-प्याज, मूली, बैगन और अदरक न खाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news