Kitchen Vastu Tips: सुबह भूल से भी किचन में न देखें ये चीजें, आपका दिन हो सकता है बर्बाद!
Advertisement
trendingNow1801150

Kitchen Vastu Tips: सुबह भूल से भी किचन में न देखें ये चीजें, आपका दिन हो सकता है बर्बाद!

आप अपने दिन की शुरुआत में जो सामग्री, जीव या व्यक्ति देख लेते हैं, आपका पूरा दिन उसी के अनुकूल होता है. इसीलिए कहा जाता है कि दिन की शुरुआत हमेशा मंगलकारी व्यक्ति, घर की शुभ सामग्री, जीव या किसी दृश्य के साथ ही करनी चाहिए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आपके दैनिक जीवन (Daily Life) में घर से लेकर बाहर तक वास्तु (Vastu) की अहम भूमिका होती है. घर के वास्तु में रसोई (Kitchen) का सबसे ज्यादा महत्व होता है. रसोई वह स्थान है, जहां से आपकी सेहत (Health) बनती है और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. वास्तुशास्त्र में रसोई को लेकर कई नियम बताए गए हैं.

  1. रसोईघर में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर अवश्य होनी चाहिए
  2. रसोई में सुबह-सुबह चाकू-छुरी जैसी चीजें नहीं देखनी चाहिए
  3. रसोईघर हमेशा दक्षिण-पूर्व के बीच में होना चाहिए

आप अपने दिन की शुरुआत में जो सामग्री, जीव या व्यक्ति देख लेते हैं, आपका पूरा दिन उसी के अनुकूल होता है. इसीलिए दिन की शुरुआत हमेशा मंगलकारी व्यक्ति, घर की शुभ सामग्री, जीव या किसी दृश्य को देखकर ही करनी चाहिए.

रसोईघर की दिशा और दशा हैं महत्वपूर्ण
आपकी रसोई (Kitchen) आपके घर का मुख्य हिस्सा होती है. ऐसे में अगर रसोई में कोई वास्तुदोष (Kitchen Vastu Tips) पैदा होता है तो इसका असर आपके पूरे परिवार पर पड़ता है. इसलिए वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) में रसोईघर को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है. आप सुबह उठते ही रसोईघर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में आपको कुछ चीजों को बिलकुल नहीं देखना चाहिए वरना आपका पूरा दिन बर्बाद हो सकता है.

यह भी पढ़ें- सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए कैसा हो किचन का वास्तु, जानिए यहां

किचन की कुछ चीजों को सुबह देखने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. इससे घर में पैसों की कंगाली छाने लगती है. इसलिए रसोईघर की दिशा और दशा, दोनों पर ही ध्यान देना आवश्यक है. यदि रसोईघर गलत दिशा में हो तो ये भी वास्तुदोष छोड़ देता है. चलिए बताते हैं आपको रसोईघर में सुबह क्या नहीं देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अपने शत्रुओं से परेशान हैं तो नीम का ये चमत्कारी उपाय जरूर अपनाएं

रसोईघर में इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ख्याल-
1. घर बनवाते या खरीदते समय ध्यान रखें कि रसोईघर (Kitchen) हमेशा दक्षिण-पूर्व के बीच में होना चाहिए. 
2. यह अग्निकोण की दिशा मानी गई है. माना जाता है कि इस स्थान पर बनाया गया रसोईघर बहुत ही शुभ होता है. 
3. रसोईघर में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर अवश्य होनी चाहिए.
4. महिलाओं को सुबह बिना स्नान किए रसोईघर में कोई भी कार्य शुरू नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
5. स्त्रियों को स्नान करके मां अन्नपूर्णा को नमस्कार करके ही रसोईघर में कार्य करना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा की प्रसन्न रहती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. इससे घर में सुख-शांति भी आती है. 
6. किचन में सुबह-सुबह चाकू-छुरी जैसी चीजें नहीं देखनी चाहिए. ऐसी चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं. इस चीजों को सुबह-सुबह देखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 
7. हिंसात्मक चीजें देखने से रसोई में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इससे घर में कलेश भी बढ़ जाता है. 

वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news