सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए कैसा हो किचन का वास्तु, जानिए यहां
Advertisement
trendingNow1750563

सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए कैसा हो किचन का वास्तु, जानिए यहां

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कमरों और पूजा घर से लेकर रसोईघर तक के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं. रसोईघर के सही वास्तु (Kitchen Vastu) से घर के लोगों की सेहत, किस्मत और रिश्ते तय होते हैं.

किचन वास्तु टिप्स

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कमरों और पूजा घर से लेकर रसोईघर (Kitchen) तक के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं. रसोईघर के सही वास्तु (Vastu) से घर के लोगों की सेहत, किस्मत और रिश्ते तय होते हैं. वास्तु एक्सपर्ट डॉ.आरती दहिया से जानिए, सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए कैसा हो रसोईघर का वास्तु (Kitchen Vastu Tips).

  1. वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं
  2. रसोईघर के सही वास्तु से घर के लोगों की सेहत, किस्मत और रिश्ते तय होते हैं
  3. रसोईघर की दीवारों पर काला और नीला रंग न करवाएं

रसोईघर के वास्तु नियम
घर के हर हिस्से को वास्तु शास्त्र के मुताबिक बनवाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. घर के हर सदस्य की अच्छी सेहत और आपसी रिश्तों के लिए रसोईघर के वास्तु का सही होना भी बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें- घर के मुख्य द्वार से आती हैं खुशियां अपार, जानिए प्रवेश द्वार के लिए कैसा हो वास्तु

1. अग्नि का हमारे स्वास्थ्य, यश और संपन्नता पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वास्तु में अग्नि तत्व को ठीक से संचारित होने के लिए रसोईघर का आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) कोण में होना उचित माना जाता है.
2. उतर दिशा में रसोई बनाना खतरनाक होता है. यह कुबेर भगवान की दिशा है. इस दिशा में रसोई बनाने से आपके खर्चे बढ़ जाते हैं.
3. रसोईघर की दीवारों पर काला और नीला रंग न करवाएं.
4. रसोईघर की स्लैब (Slab-जिस पर चूल्हा रखा जाता है) पूर्व या आग्नेय कोण में हो तो अच्‍छा रहता है. ऐसे में रसोई में काम करने वाले का मुख स्वत: ही पूर्व (East) दिशा की ओर रहता है.
5. रसोई का सामान रखने के लिए स्लैब, अलमारी आदि दक्षिण (South) या पश्चिम (West) दिशा में बनाना ठीक रहता है.

यह भी पढ़ें- वास्तु के इन उपायों से सजाएं बच्चे का कमरा, दिमाग तेज होगा और पढ़ाई में लगेगा मन

6. दालें, अनाज और मसालों के भंडारण की व्यवस्था वायव्य कोण (Aerial Angle) में करनी चाहिए.
7. रसोईघर की खिड़कियां बड़ी हों तो उत्तम रहता है. इसके अलावा रसोईघर में प्राकृतिक रोशनी और हवा की व्यवस्था भी होनी चाहिए.
8. गैस का चूल्हा या स्टोव आदि घर के मुख्य द्वार के बाहर से नहीं दिखने चाहिए. यदि आपके घर में ऐसा हो रहा हो तो इसे छिपाने के लिए हल्का-सा पर्दा लगाना श्रेयस्कर होता है.
9. रसोईघर किसी भी कीमत पर टॉयलेट के ऊपर या नीचे तथा सीढ़ियों आदि के नीचे नहीं बनाना चाहिए. ऐसे रसोईघर स्वास्थ्य पर तो बुरा असर डालते ही हैं, साथ ही धन और भाग्य को भी दुष्प्रभावित करते हैं.

वास्तु संबंधी अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news