सिंतबर में कब हैं जन्माष्टमी, पितृ पक्ष, गणेश चतुर्थी और हरतालिका तीज का त्योहार, इस दिन से शुरू होगा भाद्रपद माह!
Advertisement
trendingNow11840578

सिंतबर में कब हैं जन्माष्टमी, पितृ पक्ष, गणेश चतुर्थी और हरतालिका तीज का त्योहार, इस दिन से शुरू होगा भाद्रपद माह!

September Festival 2023: हिंदू शास्त्रों के अनुसार हर माह पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से नए माह की शुरुआत होती है. सावन पूर्णिमा रक्षाबंधन के बाद 31 अगस्त से भाद्रपद माह की शुरुआत हो रही है. ऐसे में जानें इस माह कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे. 

 

bhadrapad month 2023

Bhadrapad Month 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से नए हिंदू माह की शुरुआत होती है. अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन पूर्णिमा यानी राखी के बाद से नए माह भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी. भाद्रपद माह को भादो का महीना भी कहते हैं. बता दें कि नए माह की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इस माह में कई बड़े  व्रत और त्योहार आते हैं. 

शास्त्रों के अनुसार भादो का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. इस माह में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. बता दें कि इस माह में भगवान श्री कृष्ण और गणेश जी का जन्म मनाया जाता है. इसके अलावा, कई बड़े व्रत भी इस माह में रखे जाते हैं. जानें इस माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में. 

सितंबर माह के व्रत और त्योहार 

- 02 सितंबर- कजरी तीज है.

- 03 सितंबर- हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन गणेश जी की पूजा का विधान है. 

- 04 सितंबर- रक्षा पंचमी. 

- 05 सितंबर - शिक्षक दिवस और हल षष्ठी. 

- 06 सितंबर - बुधाष्टमी व्रत और कालाष्टमी व्रत रखा जाएगा. 

- 07 सितंबर- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और रोहिणी व्रत मनाया जाएगा. 

- 08 सितंबर- गोगा नवमी. 

- 10 सितंबर- अजा एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. 

- 12 सितंबर- भौम प्रदोष व्रत. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है. 

- 13 सितंबर- मासिक शिवरात्रि. ये दिन भोलेनाथ को समर्पित है. 

- 14 सितंबर- भाद्रपद की अमावस्या. इस दिन पितरों के तपर्ण, श्राद्ध आदि का विशेष महत्व है. 

- 16 सितंबर - चंद्र दर्शन. 

- 17 सितंबर- विश्वकर्मा जयंती और वाराह जयंती. 

- 18 सितंबर- हरतालिका तीज का पर्व देशभर में मनाया जाएगा. 

- 19 सितंबर- गणेशोत्सव और गणेश चतुर्थी का आंरभ होगा. 

- 20 सितंबर - ऋषि पंचमी. 

- 22 सितंबर- महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत. वहीं, इस दिन दूर्वा अष्टमी मनाई जाती है.

- 23 सितंबर- राधा अष्टमी और दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाएगा. 

- 25 सितंबर- पार्श्व एकादशी व्रत रखा जाएगा. 

- 26 सितंबर - वैष्णव पार्श्व एकादशी है. 

-27 सितंबर- प्रदोष व्रत. 

-28 सितंबर- गणेश विसर्जन और मिलाद उन-नबी. 

- 29 सितंबर- भाद्रपद पूर्णिमा और महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ होंगे. 

आज मां लक्ष्मी को पूजा में चढ़ाएं इस पौधे का फूल, शीघ्र प्रसन्न होंगी धन की देवी; मिलेगा धनवान बनने का आशीर्वाद
 

12 साल बाद इन लोगों पर मेहरबान होंगे देवगुरु, तिजोरी में विराजेंगे कुबेर देव; रुपयों-पैसों की होगी झमाझम बारिश!
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news