Shani Gochar 2022: 3 दिन में पलटी मारने वाली है इन राशि वालों की किस्‍मत! जान लें शनि गोचर का आप पर असर
Advertisement
trendingNow11165103

Shani Gochar 2022: 3 दिन में पलटी मारने वाली है इन राशि वालों की किस्‍मत! जान लें शनि गोचर का आप पर असर

Saturn Transit 2022: शनि 3 दिन बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. न्‍याय के देवता इस समय मकर राशि में हैं और अब राशि बदलकर अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. 

फाइल फोटो

Shani Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. वे ढाई साल में राशि बदलते हैं. 2021 में शनि की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और अब आने वाले 29 अप्रैल को शनि गोचर करने जा रहे हैं. यह गोचर 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. वहीं कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या शुरू होगी, जो उनके लिए मुश्किल समय लेकर आएगी. 

मेष राशि (Aries) 

29 अप्रैल को शनि का कुंभ राशि में प्रवेश बहुत लाभ देगा. उनकी इच्‍छाएं पूरी होंगी. शनि देव खूब धन-दौलत से नवाजेंगे. करियर-बिजनेस में तरक्‍की मिलेगी. पदोन्‍नति मिलने के पूरे आसार हैं. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा. कुल मिलाकर सह समय हर लिहाज से फायदा देगा. 

यह भी पढ़ें: Guru Gochar 2022: इन 3 राशि वालों के खुल गए नसीब! एक साल तक 'गुरु' देंगे खूब सारा पैसा-बेहिसाब तरक्‍की

वृषभ राशि (Taurus)

शनि के राशि बदलते ही वृषभ राशि के जातकों के भाग्‍य जाग जाएंगे. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्‍हें मनपसंद नौकरी मिलेगी. आय में बड़ा इजाफा होगा. वृषभ राशि के जो जातक व्‍यापार करते हैं, उन्‍हें भी यह समय खूब लाभ देगा. यदि वे नया व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं तो कर लें. 

यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2022: 24 घंटे में फिर जाएंगे इन 3 राशि वालों के दिन, शुक्र का गोचर करेगा मालामाल!

 

धनु राशि (Sagittarius)

शनि गोचर धनु राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से निजात दिला देगा और ये उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी. साढ़े साती हटते ही उनके जीवन के तमाम क्षेत्रों में शुभ फल मिलने लगेंगे. सारी रुकावटें दूर हो जाएंगी. सेहत बेहतर होगी. जो लोग गंभीर बीमारी से परेशान थे, उन्‍हें भी राहत मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, बल्कि कुछ जातकों को अच्‍छा-खासा धन लाभ होगा. 

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022: केवल सोना ही नहीं अक्षय तृतीया पर इन चीजों की खरीदारी भी होती है बेहद शुभ! जानें वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news