अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है लेकिन लेकिन सोने के बढ़ते दामों के कारण हर किसी के लिए इस दिन सोना खरीदना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में यदि आप भी सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो कुछ और चीजें भी ऐसी हैं, जिन्हें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. ये चीजें भी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा दिलाती हैं.
शास्त्रों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन आप जौ खरीद सकते हैं. जौ खरीदना भी सोना खरीदने जैसा शुभ माना गया है. इस जौ को भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें. फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. आपके घर में धन-दौलत दिनों-दिन बढ़ती जाएगी.
मां लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय हैं. अक्षय तृतीया पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें. मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और फिर अगले दिन इन कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर पैसे रखने की जगह पर रख लें.
अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र खरीदना भी बेहद शुभ माना गया है. इस दिन श्रीयंत्र की विधि-विधान से स्थापना करें. कह सकते हैं कि घर में श्रीयंत्र लाने के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ होता है.
दक्षिणावर्ती शंख मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. इसे घर में रखने से हमेशा सुख-समृद्धि का वास रहता है. दक्षिणावर्ती शंख को पूजा स्थल पर विधि-विधान से स्थापित करें. याद रखें कि पूजा स्थान पर एक से ज्यादा शंख न रखें.
अक्षय तृतीया पर घड़ा खरीदना भी बहुत शुभ होता है. घड़ा खरीद कर घर में रखना और शरबत से भरकर दान करना दोनों ही शुभ है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़