Shaniwar Ke Upay: इन उपायों से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, इनमें से 1 उपाय भर देगा आपकी तिजोरी
topStories1hindi1634414

Shaniwar Ke Upay: इन उपायों से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, इनमें से 1 उपाय भर देगा आपकी तिजोरी

Saturday Remedies in Hindi: अगर शनिदेव नाराज हो गए तो वो आपको राजा से रंक बना देते हैं और खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. लेकिन शनिदेव को खुश करना आसान नहीं हैं. 

Shaniwar Ke Upay: इन उपायों से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, इनमें से 1 उपाय भर देगा आपकी तिजोरी

Shaniwar Ke Upay:  शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. हिंदू शास्त्रों में शनिदेव को कर्मफल दाता और न्याय का देवता कहा गया है. कहा जाता है कि अगर शनिदेव नाराज हो गए तो वो आपको राजा से रंक बना देते हैं और खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. लेकिन शनिदेव को खुश करना आसान नहीं हैं. सच्ची निष्ठा और पवित्र ह्रदय से किए गए काम से ही शनिदेव प्रसन्न होते हैं.  इसके अलावा शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनि देव की कृपा आती हैं और वो आपके जीवन के सभी कष्टों को दूर करते हैं. वहीं अगर शनिदेव नाराज हो जाते हैं तो मनुष्य पर कई तरह के संकट आते हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बना हुआ काम भी बिगड़ जाता है. 


लाइव टीवी

Trending news