Shravan 2020 : राशि के अनुसार धारण करें रुद्राक्ष, शिव पूरी करेंगे सभी मनोकामना
Advertisement
trendingNow1717848

Shravan 2020 : राशि के अनुसार धारण करें रुद्राक्ष, शिव पूरी करेंगे सभी मनोकामना

आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए कौन सा रुद्राक्ष मंगलकारी और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है....

फोटो साभार-इंटरनेट

नई दिल्ली: रुद्राक्ष (Rudraksha) भगवान शिव (Lord Shiv) की कृपा दिलाने वाला चमत्कारी बीज है. मान्यता है कि यह भगवान शिव के नेत्रों से निकली जल की पवित्र बूंद हैं, जिसमें भगवान शिव की असीम शक्ति समाहित होती है. शिवपुराण के अनुसार रुद्राक्ष को विधि-विधान से धारण करने से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष समेत तमाम प्रकार के फलों की प्राप्ति होती है. 

रुद्र का स्वरूप माने जाने वाले इस बीज को धारण करने से धन, विद्या, सेहत, संपत्ति, ऐश्वर्य, लंबी आयु, शत्रुओं पर विजय, रोग और पाप से मुक्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सभी प्रकार के सुखों को प्रदान करने वाले रुद्राक्ष को श्रावण मास में विशेष रूप से धारण किया जाता है. भगवान शिव की कृपा दिलाने वाले रुद्राक्ष को बाजू में, कलाई में ब्रेसलेट के रूप में, गले में माला या ताबीज के रूप में धारण किया जा सकता है.

रुद्राक्ष को स्त्री-पुरुष समेत कोई भी धारण कर सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं. अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति और अलग-अलग राशि के लिए अलग-अलग रुद्राक्ष होते हैं. ऐसे में रुद्राक्ष को हमेशा अपनी राशि के अनुसार धारण करना चाहिए, ताकि उसके शुभ फलों की प्राप्ति हो सके. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए कौन सा रुद्राक्ष मंगलकारी और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है....

मेष राशि — मेष राशि के जातक भगवान शिव के पवित्र बीज का शुभ फल धारण करने लिए तीन मुखी रुद्राक्ष को छोड़कर कोई भी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं.

वृष राशि — वृष राशि के जातकों के लिए छहमुखी और दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना अत्यंत शुभ फलदायक होता है.

मिथुन राशि — मिथुन राशि के जातकों को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए चारमुखी या फिर ग्यारहमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.

कर्क राशि — कर्क राशि के जातकों को मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए चारमुखी या फिर गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.

सिंह राशि — सिंह राशि के जातकों के लिए पांचमुखी रुद्राक्ष सभी मनोकामनाओं को पूर्ति और सुख-संपत्ति प्रदान करने वाला होता है.

कन्या राशि — कन्या राशि के जातकों को यदि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करनी हो तो उन्हें पूरी श्रद्धा भाव के साथ श्रावण मास में गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.

तुला राशि — शत्रुओं पर विजय पानी हो या फिर करियर-व्यापार में सफलता, तुला राशि के जातकों के लिए सातमुखी और गणेश रुद्राक्ष अत्यंत शुभ साबित होता है.

वृश्चिक राशि — वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आठमुखी और तेरहमुखी रुद्राक्ष सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला होता है.

धनु राशि — भगवान ​शिव का वरदान पाने के लिए धनु राशि के जातकों को नौमुखी या फिर एकमुखी रुद्राक्ष विशेष रूप से धारण करना चाहिए.

मकर राशि — सभी मनोकामनाओं की पूर्ति और यश की प्राप्ति के लिए मकर राशि के जातकों को दसमुखी और तेरहमुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक होता है.

कुंभ राशि — कुंभ राशि के जातकों के लिए सातमुखी रुद्राक्ष जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी दिलाने वाला होता है.

मीन राशि — मीन राशि के जातकों को सर्वसिद्धि प्राप्ति के लिए एकमुखी रुद्राक्ष अत्यंत शुभ फल देने वाला होता है.

LIVE TV

Trending news