आने वाले साल में विवाह के बहुत कम शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat 2021) हैं. नए साल में 18 जनवरी को विवाह का पहला शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) पड़ेगा. उसके बाद 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक विवाह के 37 शुभ मुहूर्त तो 15 नवंबर से 13 दिसंबर तक विवाह के 13 शुभ मुहूर्त हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. साल 2021 में विवाह के बहुत कम शुभ मुहूर्त (Shubh Vivah Muhurat 2021) हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2021 के पहले महीने यानी जनवरी में विवाह का केवल एक शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) है. यह शुभ मुहूर्त 18 जनवरी को पड़ेगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इसके बाद साल के शुरुआती कुछ महीनों में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा.
दरअसल, 17 जनवरी से 13 फरवरी तक गुरु तारा डूबा हुआ है. इसकी वजह से ही इस अवधि के दौरान विवाह नहीं हो पाएंगे.
विवाह के शुभ मुहूर्त
साल 2020 में कोरोना काल की वजह से कई लोगों ने शादी का आयोजन 2021 (Shubh Vivah Muhurat 2021) के लिए टाल दिया था. अब 2021 में शादी के कम मुहूर्त लोगों के लिए एक बार फिर परेशानी का सबब बन सकते हैं. शुक्र तारा 14 फरवरी से 18 अप्रैल तक डूबा रहेगा. इस वजह से लोग इन महीनों में शादी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में विवाह का दूसरा शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल 2020 को होगा.
22 अप्रैल के बाद देवशयनी एकादशी यानी 15 जुलाई तक विवाह के 37 शुभ मुहूर्त हैं. इसके बाद 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं.
यह भी पढ़ें- 400 साल पुराना है यह चमत्कारी हनुमान मंदिर, 'नंदा दीपक' जलाने से पूरी होगी मनोकामना
साल 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी - 18
अप्रैल - 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
मई - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30
जून - 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24
जुलाई - 1, 2, 7, 13, 15
नवंबर - 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
दिसंबर - 1, 2, 6, 7, 11, 13