Swapna Shastra: बहुत भाग्‍यशाली लोगों को सपने में दिखते हैं ये सफेद जीव, क्‍या आपको दिखे हैं कभी?
Advertisement
trendingNow1970288

Swapna Shastra: बहुत भाग्‍यशाली लोगों को सपने में दिखते हैं ये सफेद जीव, क्‍या आपको दिखे हैं कभी?

शुभ सपने (Lucky Dreams) आना भी किसी सौगात से कम नहीं होता है क्‍योंकि यह भविष्‍य (Future) में होने वाली शुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. यदि सपने में कुछ खास सफेद जीव दिखें तो मान लीजिए आप बहुत सौभाग्‍यशाली हैं.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: सपने (Dreams) अवचेतन मन में चल रहे विचारों के अलावा भविष्‍य की घटनाओं का भी इशारा देते हैं. स्‍वप्‍न शास्‍त्र (Swapna Shastra) में हर तरह के सपने के शुभ-अशुभ मतलब बताए गए हैं. कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनका आना जिंदगी में सुख-संपत्ति, वैभव-ऐश्‍वर्य आने का साफ संकेत होता है. आज ऐसे ही शुभ सपनों (Lucky Dreams) के बारे में जानते हैं, जो बहुत सौभाग्‍यशाली लोगों (Lucky People) को ही आते हैं. इन सपनों का आना व्‍यक्ति का भाग्‍य चमका देता है. 

  1. लकी लोगों को आते हैं ऐसे सपने 
  2. सपने में सफेद मोर, हाथी, नाग दिखना होता है शुभ 
  3. बेशुमार दौलत और खुशियां दिलाते हैं ये सपने

ये हैं बेहद शुभ सपने 

सफेद नाग: वैसे तो सांप की बात सुनकर ही कई लोग घबरा जाते हैं. वहीं इनका सपने में आना कई लोगों को डरा सकता है लेकिन ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जिन्‍हें सपने में सफेद नाग दिखाई दे. यदि सपने में सफेद नाग (White Snake), सुनहरा या चमकीला नाग दिखाई दे तो यह किस्‍मत खुलने का संकेत है. ऐसा सपना व्‍यक्ति को पूर्वजों के आशीर्वाद से खूब सफलता दिलाता है. 

सफेद शेर: मां दुर्गा के वाहन शेर का सपने में दिखना बहुत शुभ होता है. वहीं सपने में यदि सफेद शेर (White Lion) दिख जाए तो मान लीजिए कि आपके करियर में खूब तरक्‍की होने वाली है. साथ ही आपके जीवन में सुख-शांति और सकारात्‍मकता भी बढ़ने वाली है. 

VIDEO

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: इन 6 राशि वालों का भाग्‍य चमका देगा यह रक्षाबंधन, करीब 500 साल बाद बना है ऐसा महासंयोग

सफेद हाथी: सफेद हाथी (White elephant) को शास्‍त्रों में ऐरावती हाथी कहा गया है. यह इंद्र देव का वाहन है. यदि सपने में सफेद हाथी आए तो समझ लीजिए कि आपकी जिंदगी में राजयोग शुरू हो गया है. आपको दुनिया की तमाम सुख-सुविधाएं और बेशुमार दौलत मिलने वाली है. 

सफेद मोर: मोर को आनंद और खुशी का प्रतीक माना जाता है. सपने में सफेद मोर का दिखने का मतलब है कि आपको कोई बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है. 

सफेद हंस: हंस को बहुत शुभ माना जाता है. यदि सपने में सफेद हंस दिखे तो यह खूब धन-दौलत, सुख मिलने के अलावा किसी मांगलिक कार्य के होने का भी होने का संकेत है. यदि विवाहयोग्‍य जातक को ऐसा सपना आए तो उसकी जल्‍दी शादी होगी और उसे बहुत अच्‍छा जीवनसाथी मिलेगा. साथ ही उसकी मैरिड लाइफ भी शानदार रहेगी. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news