Swapna Shastra: रात में सोते समय डरा देते हैं बुरे सपने, तुरंत अपनाएं ये उपाय
Advertisement
trendingNow1977799

Swapna Shastra: रात में सोते समय डरा देते हैं बुरे सपने, तुरंत अपनाएं ये उपाय

रात में सोते समय हम कई बार बुरे सपने (Scary Dreams) देखकर डर जाते हैं. इस प्रकार से सपने आने के कई कारण होते हैं. हम कुछ खास उपाय अपनाकर ऐसे सपनों से बच सकते हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: रात में सोते समय स्वप्न आना एक सामान्य बात है. इन सपनों में कई बार हमें अच्छी चीजें दिखाई देती हैं तो कई बार खराब चीजें हमें डरा देती हैं. इसके बाद हमें रात भर अच्छी नींद नहीं आ पाती. आज हम आपको बताते हैं कि रात में ऐसे बुरे सपने (Scary Dreams) आपको न डराएं. इसके लिए आपको (How to Get Rid of Nightmares) क्या करना चाहिए. 

  1. किसी से न करें बुरे सपने का जिक्र
  2. सूर्य देव की करें नियमित आराधना
  3. घर का वास्तु दोष करें दूर

किसी से न करें बुरे सपने का जिक्र

स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के मुताबिक रात में देखे बुरे सपने को उसी समय भूल जाना चाहिए. इसका जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए. ऐसे करने से मनुष्य बार-बार उसी बात के बारे में सोचता रहता है. सपने में हुई घटना उसके दिमाग से निकल नहीं पाती और मनुष्य बार-बार उस सपने को याद करके तनाव लेता रहता है.

अग्निपुराण के अनुसार, बुरे सपने देखने की वजह से नींद खुल जाए तो इंसान को फिर से तुरंत सो जाना चाहिए. ऐसा करने से वह सपना दिमाग से निकल जाता है. सुबह उठने पर आधी रात के सपने याद नहीं रहते और शांत मन के साथ जातक अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं.

सूर्य देव की करें नियमित आराधना

शास्त्रों (Swapna Shastra) के अनुसार, अगर आपको लगातार बुरे सपने आते रहते हैं तो आपको नियमित रूप से सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए. आपको रोजाना सुबह सूर्य देव को जल का अर्घ्य देना चाहिए. कहते हैं कि सूर्य को जल चढ़ाने पर जल की जो बूंदे मनुष्य के शरीर को स्पर्श करती है, वह मनुष्य के तन और मन को शुद्ध करती हैं. इससे रात को डरावने सपने नहीं आते.

घर का वास्तु दोष करें दूर

कई बार घर में वास्तु दोष होता है. इसकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रहता है. जिसके कारण भी रात में बुरे सपने आते हैं.  घर की सुख-शांति के लिए नकारात्मक ऊर्जाओं को घर से दूर रखना बहुत जरुरी होता है. इसके लिए घर के वास्तु को ठीक करवाना चाहिए और नियमित रूप से घर में हवन करवाते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- September 2021 Career Horoscope: इन 5 राशियों को इस महीने प्रमोशन के योग, बिजनेस में हासिल होंगे नए सौदे

माना जाता है कि मनुष्य को अच्छे या बुरे सपने उसके कर्मों के अनुसार आते हैं. बुजुर्गों और विद्वानों की सेवा सत्कार करने से मनुष्य को अपने बुरे कर्मों से मुक्ति मिल जाती है और उसके स्वप्न दोष का भी नाश हो जाता है. योग्य विद्वान को दान देने से बुरे सपनों की समस्या से बचा जा सकता है.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news