जिंदगी में कई बार ऐसा समय भी आता है जब ठीक-ठाक चलती हुई चीजें अचानक से रुकने लगती है. फलता-फूलता हुआ कारोबार अचानक से ठप पड़ने लगता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जिंदगी में कई बार ऐसा समय भी आता है जब ठीक-ठाक चलती हुई चीजें अचानक से रुकने लगती है. फलता-फूलता हुआ कारोबार अचानक से ठप पड़ने लगता है. बुरी नजर का प्रभाव कुछ ऐसा ही होता है जब इसके शिकार आदमी के जीवन से खुशियां अचानक से गायब होना शुरु हो जाती हैं.
हंसते-खेलते परिवार में कलह, अलगाव, झगड़े शुरू हो जाते हैं. धन-धान्य से भरे घर में अचानक चीजों का टोटा होने लगता है. ऐसे में बुरी नजर के दुष्प्रभाव को दूर करने वाले टोटके करना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ महाउपाय, जिन्हें करते ही ये सब नजर दोष दूर हो जाते हैं.
- गणपति सभी विघ्न बाधा को दूर करने वाले देवता है. इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपकी खुशियों को किसी की नजर न लगे और आपके घर में सुख—समृद्धि बनी रहे और प्रत्येक काम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो तो आप अपने घर के मेन डोर पर श्री गणेश जी की मूर्ति लगाएं और प्रतिदिन उनका धूप-दीप से पूजन करें. इस उपाय को करने के बाद निश्चित रूप से आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
- घर की छत या फिर फ्लैट की बालकनी में मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी का झंडा विधि-विधान से पूजा करके लगाएं. हनुमत ध्वजा के आस-पास पवित्रता बनाए रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करना न भूलें. ऐसा करने से आपके घर में बुरी नजर या फिर कहें नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा.
- अशोक के पेड़ से पत्ते तोड़कर उसे पानी से धोएं और गंगाजल से पवित्र करके एक बंदनवार बना लें और इसे शुक्रवार के दिन अपने मुख्य द्वार पर बांध दें. नजरदोष दूर करने का यह कारगर उपाय है.
- घर या दुकान के बाहर एक काले धागे में एक नींबू और सात मिर्च बांध कर टांग देने से नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश बंद हो जाता है और सुख-सौभाग्य और समृद्धि कायम रहती है. इस धागे को एक सप्ताह बाद सूख जाने के बाद बदलना न भूलें.
- यदि आपको घर के भीतर सभी चीजें डल सी लग रही हों और लाख कोशिशों के बावजूद किसी काम में मन न लग रहा हो आपको अपने घर के सभी कोने में नमक का छिड़काव करके उसे झाड़ू से बाहर निकाल देना चाहिए. चाहे तो इसकी जगह पर पूरे घर में नमक-पानी से पोछा लगा सकते हैं. इस उपाय को करने से नजरदोष और नकारात्मक ऊर्जा का असर खत्म हो जाएगा.
LIVE TV