आज है साल की पहली शनि अमावस्या, शाम को ऐसे करें पूजा, पूरी होंगी मनोकामनाएं
topStories1hindi485935

आज है साल की पहली शनि अमावस्या, शाम को ऐसे करें पूजा, पूरी होंगी मनोकामनाएं

शनि अमावस्‍या के दिन शनिदेव की पूजा प्रदोष काल या रात में की जाती है. अगर इस दिन व्रत रख पाएं तो वो और भी फलदायक होता है.

आज है साल की पहली शनि अमावस्या, शाम को ऐसे करें पूजा, पूरी होंगी मनोकामनाएं

नई दिल्ली: सहज और सरल देवता शनिदेव हैं. साल की पहली शनि अमावस्‍या आज 5 जनवरी को है. शनिवार को आने वाली अमावस्या को शनैश्चरी अमावस्या कहा जाता है. अमावस्या के दिन पित्तरों को दान, गरीबों को दान, गंगा जी जैसी पवित्र नदी में स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यता भी है कि शनि अमावस्या के दिन में विशेष रूप से स्नान, दान और ध्यान का महत्व है. ऐसा करने से पितृ दोषों से मुक्ति मिलती है. 


लाइव टीवी

Trending news