Sachha Pyar Pane Ke Mantra: कुछ मंत्रों का जाप आपको आपको सच्चे प्यार तक पहुंचा सकता है. वैलेंटाइन डे से पहले कुछ उपायों को किया जा सकता है जो प्यार पाने के रास्ते को आसन कर सकें. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
Trending Photos
Astrological Remedies for love life: हम सभी को प्यार की जरूरत होती है लेकिन चाहकर भी सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता. 7 फरवरी से वैलेंटाइन सप्ताह शुरू हो रहा है और 14 फरवरी को डे है. ऐसे में अगर आप अपने प्यार को पाने की इच्छा रखते हैं तो वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2025) से पहले कुछ उपाय कर सकते हैं तारि आपको आपका प्यार मिल जाए. इसके लिए आप कुछ समय पहले से कुछ मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. हालांकि किसी मंत्रों का जाप अगर गलत धारण से की गई तो इसके हानि भी हो सकते हैं. इसलिए कोई भी उपाय करें या कोई भी मंत्र का जाप करें अपने मन में शुद्धता बनाए रखें. आइए इन उपायों और मंत्रों को जानें.
सच्चा प्यार पाने का मंत्र और उपाय (How to Get True Love)
शुक्र ग्रह के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रेम संबंध का कारक शुक्र ग्रह है. ऐसे में प्रेम संबंध में अड़चन आने पर शुक्र ग्रह को मजबूत करना चाहिए. इसके लिए शुक्र स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. सफेद वस्त्रों का दान कर सकते हैं. शुक्र देव के मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.
मंत्र है- ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’
भगवान कृष्ण की स्तुति
प्रेम को मजबूत करने के लिए या किसी का प्रेम पाने के लिए भगवान कृष्ण की स्तुति करने के बारे में बताया गया है. भगवान कृष्ण के मंदिर में जाएं और बांसुरी व पान अर्पित करें. इस उपाय को तब तक करें जब तक आपका प्रेम स्वीकार न कर लिया जाए. अपने कमरे में श्रीकृष्ण और राधारानी का प्रेममय चित्र लगाएं. श्रीकृष्ण के मंत्र का जाप करें और जाप के दौरान ही भगवान पर शहद छिड़कते रहें. प्रेम प्राप्ति की इच्छा पूरी होगी.
मंत्र है- ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः
भगवान विष्णु और माता महालक्ष्मी का उपाय
भगवान विष्णु और माता महालक्ष्मी की तीन माह तक सच्ची आराधना करें. शुक्ल पक्ष में गुरुवार से पूजा शुरू करें. तीन माह तक हर गुरुवार को मंदिर जाकर भगवान को प्रसाद अर्पित करें और पूजा के बाद लक्ष्मी नारायण मंत्र का तीन माला जाप करें. ऐसा कर सच्चा प्यार मिल सकता है.
मंत्र है- ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’
प्रेम संबंधों में मधुरता लाने के लिए कुछ और मंत्रों का जाप कारगर हो सकता है. ये मंत्र हैं-
कामदेव के शाबर मंत्र -‘ॐ कामदेवाय विद्य्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्।
यह शक्तिशालि मंत्र- ॐ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा।’ इस मंत्र का जाप से मानसिक और शारीरिक आकर्षण को बढ़ाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)