Trending Photos
Vastu Tips For Good Health and Money: पोषक भोजन करने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि भोजन सही तरीके से सही स्थान पर बैठकर किया जाए. यदि भोजन पकाने, भोजन करने की जगह या तरीका गलत हो तो जीवन में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. ये गलतियां धन हानि, बीमारियों आदि का कारण बनती हैं. आज हम वास्तु शास्त्र के उन नियमों के बारे में जानते हैं जिनका पालन करने से व्यक्ति की उम्र लंबी होती है, वह दीर्घायु होता है. उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. सेहत अच्छी रहती है. इस मामले में भोजन करते समय आपकी दिशा सही हो, यह बहुत जरूरी है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन करने के लिए सबसे उत्तम दिशा पूर्व दिशा होती है. इस दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से सेहत संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. आयु बढ़ती है. जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
- ऐसे लोग जो तेजी से धन कमाना चाहते हैं, उन्हें हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए. यह में धन के देवता कुबेर की दिशा होती है. इस ओर मुंह करके भोजन करने से व्यक्ति धनवान बनता है. घर के मुखिया को हमेशा इसी दिशा में मुख करके भोजन करना चाहिए.
- ऐसे लोग जो नौकरी करते हैं या परीक्षा-इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए. इससे उन्हें सफलता मिलेगी और मां लक्ष्मी की कृपा से वे खूब धन भी कमाएंगे.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आप भी रखते हैं पर्स में भगवान की तस्वीर तो हो जाएं सावधान, आ सकती हैं ये परेशानी
- वहीं पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से बीमारियां दूर होती हैं. सेहत अच्छी होती है. लिहाजा जो लोग किसी बीमारी के शिकार हों, वे रोज पश्चिम दिशा की ओर करके भोजन करें, उन्हें जल्द लाभ होगा.
- भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन न करें. ऐसा करने से बीमारियां घेरती हैं. घर में गरीबी आती है. धन हानि होती है. यह दिशा पितृों की दिशा है, इसलिए इस ओर मुंह करके कभी खाना नहीं खाना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)