Vastu Tips: सोते समय इन चीजों को भूलकर भी न रखें सिरहाने, संकट को देती हैं निमंत्रण
Advertisement
trendingNow1958044

Vastu Tips: सोते समय इन चीजों को भूलकर भी न रखें सिरहाने, संकट को देती हैं निमंत्रण

हमें रात को सोते समय कुछ चीजों को अपने सिरहाने नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से हमें बड़े नुकसान झेलने पड़ते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हमारे जीवन में वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) का बहुत असर होता है. इनमें से कुछ चीजें हम पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं जबकि कुछ चीजें नकारात्मक असर डालती हैं.

  1. इन चीजों को न रखें सिर के नीचे
  2. ठीक नहीं होता सिरहाने पर्स रखकर सोना 
  3. रात में कभी नहीं देखें शीशा

हम अक्सर रात को सोते समय अपने सिरहाने कुछ चीजें रखकर सोते हैं. जिनमें मोबाइल फोन सबसे खास है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार रात को अपने सिरहाने कुछ चीजों को रखकर सोना गलत माना जाता है. ऐसा करने पर हमें जीवन में कई दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं. आइये जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें कभी सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. 

इन चीजों को न रखें सिर के नीचे

इलेक्ट्रॉनिक चीजें: इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे कि मोबाइल फोन, घड़ी, फोन, लैपटॉप जैसी चीजों को कभी भी सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. ये वस्तुएं कभी भी फट सकती हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, इन चीजों का जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

किताबें: किताब, अखबार या कॉपी-रजिस्टर जैसी चीजें भी सिरहाने के पास रखकर नहीं सोना चाहिए. वास्तु अनुसार, ये सब चीजें व्यक्ति की जिंदगी में नेगेटिव असर डालती है. 

ठीक नहीं होता सिरहाने पर्स रखकर सोना 

पर्स: बहुत सारे लोग सिरहाने के नीचे पर्स रखकर सोते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, ऐसा करने पर जीवन में आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. इसके अलावा रिश्तों में भी खटास आने लगती है.

पानी: बहुत से लोग सोते समय सिरहाने पर पानी की बोतल रखकर सोते हैं. वास्तु के अनुसार ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है. इससे कुंडली में चंद्रमा प्रभावित होता है. इस कारण मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

VIDEO

ये भी पढ़ें- Palmistry: कहां और कैसा होगा आपका House, हाथ की ये रेखाएं देती हैं संकेत

रात में कभी नहीं देखें शीशा

शीशा: इसे सिरहाने के पास रखने से बचना चाहिए. वास्तु के अनुसार, सोते समय शीशे में आपकी परछाई नहीं दिखनी चाहिए. इससे रात को डरावने सपने आते हैं और वैवाहिक जीवन में भी समस्या हो सकती है. 

दवाइयां: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, रात को कभी भी सिरहाने के नीचे दवाई रखकर नहीं सोना चाहिए. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है. अगर आप या आपके घर में कोई बीमार है तो उसे सोने से पहले ही दवा खिला दें और रात में दवा उससे थोड़ी दूर रखें.

LIVE TV

Trending news