जीवन में अपना खुद का अच्छा सा घर होना हर किसी की आकांक्षा होती है. उसके हाथ की रेखाएं बता सकती हैं कि उसका ये मकान कहां पर और कैसा होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके हाथ की रेखाएं खास अहमियत रखती हैं. इन हस्तरेखाओं से उसके आने वाले भविष्य का हाल जाना जा सकता है.
जीवन में अपना खुद का अच्छा सा घर होना हर किसी की आकांक्षा होती है. हस्तरेखा विज्ञान से जाना जा सकता है कि उसका घर और दूसरी अचल संपत्ति कैसी होगी. हाथ की रेखाओं की स्थिति मकान (House) और उसमें सुविधाओं तक का भी संकेत देती हैं.
हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) के अनुसार जिस उम्र में भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा के किसी त्रिकोण से गुजरती हो तो व्यक्ति उसी उम्र में मकान बनाते हैं. जिन लोगों की भाग्य रेखा मोटी होती है तो उनका मकान किसी पेड़ के निकट और पास में किसी बड़े मकान की छाया में रहता है.
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के मुताबिक जिन लोगों की जीवन रेखा में त्रिकोण होता है. इसके साथ ही एक से अधिक भाग्य रेखाएं होती हैं तो ऐसे व्यक्ति खुले स्थान पर अपना मकान (House) बनाना पंसद करते हैं. एक से अधिक भाग्य रेखाएं होने के साथ ही शनि की उंगली लंबी हो तो ऐसे लोगों के मकान में पार्क या बगीचा अवश्य होता है.
ये भी पढ़ें- Sawan में घर लाएं ये 'खास' चीजें, देखते ही देखते आप हो जाएंगे मालामाल
अगर जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का जोड़ लंबा हो, जीवन रेखा टूटी हुई हो और दोषपूर्ण मस्तिष्क रेखा हो तो ऐसे व्यक्ति के घर के पास का वातावरण अच्छा नहीं होता. वहीं यदि मस्तिष्क रेखा या उसकी कोई शाखा चंद्र पर्वत पर जाती है. साथ ही भाग्य रेखा भी चंद्र पर्वत से निकलती हो तो ऐसे व्यक्ति का घर समुद्र या झील के पास होता है.
हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) के अनुसार अगर कई भाग्य रेखाओं के साथ जीवन रेखा पर त्रिकोण और मुख्य भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकली हो तो मकान (House) या बंगले में जलाशय होता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV