Vastu Tips: भोजन करते समय इस दिशा में करेंगे मुख तो बनेंगे धनवान, ये बड़ा डर भी होगा दूर!
Advertisement
trendingNow11314972

Vastu Tips: भोजन करते समय इस दिशा में करेंगे मुख तो बनेंगे धनवान, ये बड़ा डर भी होगा दूर!

Vastu Tips for Eating Food: वास्‍तु शास्‍त्र में हर काम करने के लिए सही दिशा और कुछ नियम बताए गए हैं. इसके मुताबिक यदि व्‍यक्ति सही दिशा में मुख करके भोजन करे तो उसे बहुत लाभ होगा. 

फाइल फोटो

Best Direction to Eating Food: वास्‍तु शास्‍त्र के नियमों का पालन करने से जीवन में धन-दौलत, सम्‍मान, खुशहाल परिवार आदि सभी कुछ पाया जा सकता है. इसके लिए वास्‍तु शास्‍त्र में सोने, पढ़ने, काम करने, पूजा-पाठ करने, भोजन करने तक के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इसके मुताबिक यदि व्‍यक्ति सही दिशा में मुख करके भोजन करे तो उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है, उसे कई लाभ होते हैं. वहीं गलत दिशा में मुख करके किया गया भोजन बीमारियों का शिकार बनाता है. साथ ही उसके मन में अकाल मृत्‍यु का डर भी पैदा होता है. 

इस दिशा में मुख करके भोजन करना सबसे शुभ 

वास्‍तु शास्‍त्र में अलग-अलग मकसदों की पूर्ति के लिए भोजन करने की दिशा को लेकर अलग-अलग दिशाएं बताई हैं. साथ ही उस दिशा के बारे में भी बताया गया है, जिसकी ओर मुख करके भोजन करना सबसे अशुभ माना गया है. 

धनवान बनने के लिए इस दिशा में करें मुख: वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आर्थिक स्थिति बेहतर करना चाहते हैं तो उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करें. ऐसा करने से पैसों की तंगी से निजात मिलती है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. 

अच्छी सेहत के लिए: जिन लोगों की सेहत अच्‍छी नहीं रहती है उन्‍हें पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से सेहत अच्‍छी होती है. 

अकाल मृत्यु का डर दूर करने के लिए: जिन लोगों को अकाल मृत्‍यु का डर हो या कुंडली में मारक ग्रह हो तो ऐसे लोग पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करें. ऐसा करने से उनकी सेहत भी अच्‍छी होगी और अकाल मृत्‍यु का डर दूर होगा. 

भोजन करते समय इस दिशा में न करें मुख 

इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि भोजन करते समय कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुख न करें. ऐसा करने से नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है. इस दिशा को भोजन करने के लिए वास्‍तु शास्‍त्र में अशुभ माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news