Vastu Shastra: कुंडली में कमजोरी शनि को मजबूत करेगा ये पौधा, लगाने से पहले जानें लगाने का सही तरीका
Advertisement
trendingNow11176091

Vastu Shastra: कुंडली में कमजोरी शनि को मजबूत करेगा ये पौधा, लगाने से पहले जानें लगाने का सही तरीका

Shami Plant In Vastu: धार्मिक दृष्टि से कई पेड़-पौधों का विशेष महत्व होता हैं. इन्हें घर में लगाने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं शमी का पौधा घर में लगाने का सही तरीका. 

 

फाइल फोटो

Vastu Tips For Shami Plant: वास्तु शास्त्र में कई पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि तो आती ही है. साथ ही, व्यक्ति के जीवन से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. नौकरी, बिजनेस, आर्थिक तंगी, विवाह आदि से जुड़ी समस्याएं व्यक्ति के जीवन में ग्रहों के पक्ष में न होने के कारण होती हैं. वास्तु शास्त्र में हर पौधे का अपना महत्व बताया है. इसी प्रकार शमी का पौधा कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए लगाया जाता है. लेकिन इसे सही दिशा और सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी है. आइए जानें. 

शमी का पौधा लगाने का सही तरीका और दिशा

ये भी पढ़ें- Mohini Ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी के दिन इन बातों का रखेंगे ध्यान, तभी सफल होगा व्रत, मिलेगा पूर्ण फल
 

- शमी का पौधा शनि ग्रह के लिए लगाया जाता है. इसलिए इसे शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद लगाएं. इसके अलावा नवरात्रि या फिर दशहरा के दिनों में भी इसे लगाया जा सकता है. 

- शमी का पौधा घर के मेन गेट पर या फिर छत पर ही लगाया जाता है. अगर आप इसे घर के बाहर लगा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखे कि घर में घुसते समय ये पौधा आपके बाएं हाथ की तरफ होना चाहिए. इसे गलती से भी घर के अंदर न लगाएं.

ये भी पढ़ें- Kedarnath Yatra: शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, श्रद्धालु रखें इन बातों का ध्यान, इन मंत्रों के जाप से होगा संकट का नाश

- शमी का पौधा शनिवार के दिन साफ गमले या फिर जमीन में लगा सकते हैं. 

- वास्तु जानकारों के अनुसार अगर आप शनिवार के दिन गमले में शमी का पौधा लगा रहे हैं, तो इसकी जड़ में 1 रुपये का सिक्का और सुपारी रख दें. इसके बाद पौधे का रोपण करें और आखिर में इसके ऊपर गंगाजल छिड़कर इसकी पूजा करें. 

- शमी का पौधा अगर छत पर लगा रहे हैं, तो इसे दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.ताकि इस पर पर्याप्त मात्रा में सूर्य की रोशनी पड़ सके. इसे कभी भी अंधेरे या फिर छाया वाली जगह पर न रखें. 

- शमी का पौधा लगाने के बाद इस बात का भी ध्यान रखें कि ये पौधा मुर्झाने न पाए. ऐसा होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इसमें नियमित रूप से पानी देने और दीपक जलाने से घर की सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. साथ ही, आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. 

- वास्तु दोष दूर करने के साथ शमी का पौधा कुंडली में शनि की स्थिति भी मजबूत होती है. इसे लगाने से हर कार्य में सफलता मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news