बेहद खास है आज का दिन, ये गलतियां करने से हो सकता है पूरे वंश का नाश; जानें वजह
Advertisement
trendingNow11109651

बेहद खास है आज का दिन, ये गलतियां करने से हो सकता है पूरे वंश का नाश; जानें वजह

विजया एकादशी का व्रत रखने से और कुछ नियमों का पालन करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं कुछ गलतियां करना 7 पीढ़ी तक नुकसान पहुंचाता है. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: हर महीने 2 एकादशी पड़ती हैं और ये सभी भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं. इनमें से कुछ एकादशी बेहद खास होती हैं. इन्‍हीं में से एक है फाल्गुन महीने के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी. इस साल आज यानी कि 27 फरवरी को विजया एकादशी है. मान्‍यता है कि विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से व्‍यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है. साथ ही शत्रुओं पर जीत मिलती है. इस दिन के महत्‍व को देखते हुए कुछ नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करने से भगवान विष्‍णु प्रसन्‍न होकर जल्‍दी कृपा करते हैं. 

  1. आज है विजया एकादशी 
  2. जान लें ये जरूरी नियम 
  3. वरना 7 पीढ़ी तक झेलना पड़ेगा नुकसान 

इन नियमों का करें पालन 

- एकादशी को बहुत पवित्र दिन माना जाता है इस दिन नॉनवेज या शराब का गलती से भी सेवन न करें.  
- विजया एकादशी के दिन चावल का सेवन भी न करें. किसी भी एकादशी में चावल खाना वर्जित बताया गया है. 
- एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी जुआ न खेलें. ऐसा करने से व्‍यक्ति के वंश का नाश हो जाता है. 
- एकादशी का व्रत रखने वाले रात को न सोएं, बल्कि पूरी रात जागकर भगवान विष्णु की भाक्ति करें. 
- एकादशी के दिन झूठ बोलना या चोरी करना 7 पीढ़ियों को पाप देता है. इससे बचें. 

यह भी पढ़ें: इन 2 राशि वालों को मिलने वाली है गुड न्‍यूज, टैरो कार्ड रीडर से जानें मार्च का राशिफल

ये काम करने से पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं 

- इस दिन गंगा स्‍नान करें या गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करें. इससे बहुत पुण्‍य मिलता है. 
- संभव हो तो एकादशी का व्रत करें. ऐसा करने से भगवान विष्‍णु के साथ-साथ मां लक्ष्‍मी की भी कृपा होती है और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. यह व्रत सारी मनोकामनाएं पूरी करने वाला है. 
- यदि जल्दी विवाह करवाना चाहते हैं तो एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करें.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news