यहां होगा श्रीराम और रावण की सेना में 'कुप्पी युद्ध', जानिए इतिहास और मान्यता
Advertisement
trendingNow1772591

यहां होगा श्रीराम और रावण की सेना में 'कुप्पी युद्ध', जानिए इतिहास और मान्यता

श्रीराम और रावण की सेना के बीच होने वाले ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध का यह 241वां आयोजन है. इस बार कुप्पी युद्ध आयोजन में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन कराने के पूरे इंतजाम किए गए हैं.

कुप्पी युद्ध का 241वां आयोजन है.

कौशांबी: दारानगर (Daranagar) कस्बे के दो दिवसीय कुप्पी युद्ध (kuppi yuddh) आयोजन की आज से शुरुआत हो रही है. इस बार राम और रावण दल के बीच होने वाले ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध का 241वां आयोजन है. इस बार कुप्पी युद्ध आयोजन में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन कराने के पूरे इंतजाम किए गए हैं. भले ही इस वर्ष कोविड-19 के चलते तमाम धार्मिक आयोजन नहीं हुए हैं लेकिन दारानगर कस्बे की रामलीला हमेशा की तरह आयोजित हो रही है. अब रविवार और सोमवार को मुख्य आकर्षण कुप्पी युद्ध का आयोजन होगा.

  1. ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध की आज से शुरुआत

    कौशांबी के दारानगर में होगा आयोजन

    श्रीराम और रावण की सेना में होगा युद्ध

क्या है कुप्पी युद्ध?
कौशांबी (kaushambi) के दारानगर कस्ब में आयोजित होने वाली रामलीला (Ramleela) का कुप्पी युद्ध आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस युद्ध में राम-रावण दल की सेनाएं आपस में युद्ध करती हैं. जिसे देखने के लिए दूर-दराज से बड़ी तादात में लोग जमा होते हैं. यहां की रामलीला अनवरत 241 वर्षों से जारी है. दो दिवसीय कुप्पी युद्ध में काले कपड़ों में रावण की सेना लड़ती है तो केसलिया कपड़ों में राम की. दूसरे दिन लाल कपड़ों में युद्ध करने वाले श्रीराम की सेना की जीत का विजय पर्व मानाया जाता है.

विशेष प्रकार की कुप्पी से होता है वार
दोनों सेनाओं के बीच ऊंट की खाल से तैयार की गई विशेष प्रकार की कुप्पी से वार किया जाता है. कुछ वर्षों से प्लास्टिक की कुप्पी का उपयोग भी होता है. इसे देख कर दर्शक रोमांच से भर उठते हैं. दारानगर की रामलीला में कुप्पी युद्ध के दौनान दो दिनों के अंदर कुल सात बार लड़ाई होती है. पहले दिन चार चरणों में लड़ाई होती है तो दूसरे दिन तीन. दोनों दिन के सभी सात युद्ध 10-10 मिनट के होते हैं. राम व रावण दोनों ही दल में 25-25 सेनानी होते हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते विशेष सावधानी बरती जा रही है. कुप्पी युद्ध से पहले पूरे मैदान को सैनिटाइज कराया जाएगा. दोनों तरफ के सेनानी मैदान में मास्क लगाकर ही युद्ध करेंगे. मैदान को बल्लियों से घेरकर बैरिकेडिंग कर दी गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं. कुप्पी युद्ध सम्पन्न होने के बाद मेघनाथ वध और कुम्भकर्ण वध की लीलाएं भी होंगी.

VIDEO

Trending news