Trending Photos
Vishnu Purana ki Bhavishyavaniyan: सनातन धर्म में बहुत सारे ग्रंथों का वर्णन किया गया है. उन्हीं में से एक ग्रंथ है, विष्णु पुराण (Vishnu Purana). इस ग्रंथ में मानव के जन्म से लेकर मृत्यु तक की कई गूढ़ बातों का वर्णन किया गया है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि सदियों पहले इस ग्रंथ में लिखी गई बहुत सारी बातें आज सच साबित हो रही हैं. आज हम आपको विष्णु पुराण की वे बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आजकल अपनी आंखों के आगे घटित होता हुआ देख रहे हैं.
विष्णु पुराण (Vishnu Purana) में कहा गया है कि कलयुग (Kali Yuga) में लोग घमंडी हो जाएंगे. थोड़ा सा धन पास आते ही उन्हें अपने ऊपर अहंकार हो जाएगा. सारे रिश्ते-नाते केवल पैसों पर आधारित होते जाएंगे. दुनिया में केवल धनवान लोगों की जयकार होगी और गरीबों की कोई बात नहीं करेगा. पैसे कमाने के चक्कर में इंसान दुर्गुणों का गढ़ बनता चला जाएगा.
इस धार्मिक ग्रंथ में कहा गया है कि कलयुग (Kali Yuga) में बहुत सारे लोग अपनी नियत आयु पूरी नहीं करेंगे और अकाल मृत्यु का शिकार होते जाएंगे. दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ेगी. नई-नई महामारियां मानवता को अपने आगोश में ले लेंगी. सूखे और बाढ़ की वजह से किसान आत्महत्या के लिए विवश होंगे. विष्णु पुराण की ये बात हम वर्तमान में सच होते हुए देख रहे हैं.
विष्णु पुराण (Vishnu Purana) में कलयुग में प्रलय के बारे में भी बात की गई है. ग्रंथ के अनुसार कलयुग में गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. तेज गर्मी की वजह से धरती में दरारें आ जाएंगी. धरती का जल स्तर काफी नीचे चला जाएगा. कहीं बरसात होगी तो इतनी तीव्र होगी कि सब कुछ उसमें बह जाएगा और इंसान अपनी बर्बादी को देखता रह जाएगा. यह स्थिति भी हम इन दिनों देख रहे हैं.
सनातन धर्म के इस ग्रंथ में कहा गया है कि लोग कलयुग (Kali Yuga) में जो भी धन जोड़ेंगे, वह सब घर बनाने में ही खर्च हो जाएगा. अपना खुद का घर होना हर किसी के भाग्य में नहीं होगा. लोग जीवनभर हाड़तोड़ मेहनत करेंगे लेकिन इस सपने को पूरा नहीं कर पाएंगे. विष्णु पुराण की यह बात भी इन दिनों फलीभूत होते दिख रही है. लोग अपना घर बनाने के लिए जीवनभर की कमाई दांव पर लगा रहे हैं. वहीं काफी लोग फ्लैट खरीदने के बाद जिंदगीभर उसकी ईएमआई चुकाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: क्या आपको भी रात में दिखते हैं अजीब और डरावने सपने? जानें क्या होता है उनका अर्थ
विष्णु पुराण (Vishnu Purana) में कहा गया है कि कलयुग (Kali Yuga) में स्त्रियां अपनी साज-सज्जा पर ध्यान दिया करेंगी. उन्हें अपने केश यानी बालों पर अभिमान की हद तक गर्व होगा. इसके लिए वे कोई भी खर्च करने के लिए तैयार रहा करेंगी. उनकी इस स्थिति का दूसरे लोग फायदा उठाएंगे. वर्तमान में भी यह स्थिति दिख रही है. महिलाएं अपने बालों के लिए हद तक क्रेजी हैं. उनकी इस चाहत का साबुन, शैंपू और हेयर आॉयल कंपनियां जमकर फायदा उठा रही हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV