Vivah Muhurat 2022: खरमास खत्‍म, गूंजेंगी शहनाइयां; ये हैं 4 महीनों के शादी मुहूर्त
Advertisement

Vivah Muhurat 2022: खरमास खत्‍म, गूंजेंगी शहनाइयां; ये हैं 4 महीनों के शादी मुहूर्त

Vivah Muhurat 2022: खरमास खत्‍म होते ही एक बार फिर से शादियों का मौसम आ गया है. इस साल 15 अप्रैल से लेकर 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी तक 40 से ज्‍यादा विवाह मुहूर्त हैं. 

फाइल फोटो

Vivah Shubh Muhurat 2022: खरमास खत्‍म हो गया है और एक बार फिर शहनाइयों की गूंज सुनने का वक्‍त आ गया है. दरअसल, सूर्य जब 1 महीने तक मीन राशि में रहते हैं, तो उसे खरमास कहा जाता है. इस महीने को शादी, मुंडन जैसे शुभ कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है. 14 अप्रैल 2022 को सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष में प्रवेश करते ही वैशाख महीना शुरू हो गया है और इसके साथ शादियों का मौसम भी शुरू हो गया है. 

4 महीने तक रहेगी शादियों की धूम 

वैशाख महीने की शुरुआत से लेकर देवशयनी एकादशी तक के 4 महीनों के दौरान खूब शादियां होंगी. इसके बाद चार्तुमास शुरू होते ही फिर से शादियों पर रोक लग जाएगी. इस साल देवशयनी एकादशी 10 जुलाई को है और इसके बाद 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह शुरू होंगे. 

यह भी पढ़ें: Trigrahi Yog 2022: मेष में बना 'त्रिग्रही योग', इन 3 राशि वालों पर बरसेगा जमकर पैसा

4 महीनों के विवाह मुहुर्त

अगले करीब 4 महीनों यानी कि 15 अप्रैल से लेकर मई, जून और 10 जुलाई तक में विवाह के लिए 40 से ज्‍यादा शुभ मुहूर्त रहेंगे. जानते हैं किस महीने में विवाह के लिए किस-किस दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे.  

अप्रैल : 15, 17, 19 से 23, 27, 28 अप्रैल तक
मई : 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26, 31 मई तक
जून : 1, 5 से 17, 21 से 23, 26 जून तक
जुलाई : 2, 3, 5, 6, 8 जुलाई तक 

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है सूर्य ग्रहण, होगी पैसों की बारिश

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news