January 2025 Vivah Muhurat: जनवरी में विवाह के लिए मिलेंगे बस 10 शुभ मुहूर्त! नोट कर लें तिथियां वरना मन में ही रह जाएंगे सारे अरमान
Advertisement
trendingNow12543245

January 2025 Vivah Muhurat: जनवरी में विवाह के लिए मिलेंगे बस 10 शुभ मुहूर्त! नोट कर लें तिथियां वरना मन में ही रह जाएंगे सारे अरमान

January 2024 Vivah Muhurat: अगर आप विवाह का प्लान बना रहे तो इससे पहले जनवरी 2025 में उपलब्ध विवाह के शुभ मुहूर्तों के बारे में जरूर जान लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो वैवाहिक सुख पाने के सारे अरमान मन में ही बह सकते हैं. 

 

January 2025 Vivah Muhurat: जनवरी में विवाह के लिए मिलेंगे बस 10 शुभ मुहूर्त! नोट कर लें तिथियां वरना मन में ही रह जाएंगे सारे अरमान

January 2025 Wedding Dates: सनातन धर्म में खरमास के दौरान विवाह-सगाई, गृह प्रवेश समेत सभी शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. मान्यता है कि अगर खरमास के किए जाने वाले शुभ कार्य अक्सर असफल हो जाते हैं. इसलिए अधिकतर लोग इस अवधि में कोई भी नया कार्य या मांगलिक कार्य करने से बचते हैं. सूर्य देव अब 15 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इसके साथ ही एक माह तक चलने वाला खरमास शुरू हो जाएगा. इसका समापन 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा. इसके साथ ही फिर से विवाह के लग्न फिर से शुरू हो जाएंगे. 

जनवरी में विवाह के लिए मिलेंगे बस 10 दिन

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक जनवरी 2025 में विवाह के लिए 10 शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे. अगले महीने विवाह का आखिरी शुभ मुहूर्त 27 जववरी को मिलेगा. इस दिन त्रयोदशी तिथि और नक्षत्र मूल होगा. इसके बाद विवाह के अगले शुभ मुहूर्त फरवरी में ही मिल पाएंगे. ऐसे में अगर आप विवाह का प्लान बना रहे हैं तो झटपट जनवरी के शुभ मुहूर्त जान लीजिए, जिससे आप मैरिज प्रोग्राम को फाइनल कर सकें. 

जनवरी 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त (Vivah Shubh Muhurta January 2025)

16 जनवरी:  इस दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है. साथ ही तृतीया तिथि और नक्षत्र मघा है.

17 जनवरी:  इस दिन तिथि चतुर्थी और नक्षत्र मघा है. विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.

19 जनवरी: यह दिन विवाह के लिए शुभ है. इस दिन तिथि षष्ठी और नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी है.

20 जनवरी:  इस दिन तिथि षष्ठी और नक्षत्र हस्त है. साथ ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

21 जनवरी: इस दिन तिथि अष्टमी और नक्षत्र रेवती है. साथ ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

22 जनवरी: इस दिन तिथि अष्टमी और नक्षत्र रेवती है. साथ ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

23 जनवरी: इस दिन तिथि दशमी और नक्षत्र अनुराधा है. साथ ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

24 जनवरी: इस दिन तिथि दशमी और नक्षत्र अनुराधा है. साथ ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

26 जनवरी: इस दिन तिथि द्वादशी और नक्षत्र मूल है. साथ ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

27 जनवरी: इस दिन तिथि त्रयोदशी और नक्षत्र मूल है. साथ ही विवाह का शुभ मुहूर्त है.

खरमास कब लगता है ?

ज्योतिष के विद्वानों के मुताबिक, साल में दो बार खरमास लगता है. जब भी सूर्य देव धनु या मीन राशि में गोचर करते हैं तो उसी दिन से खरमास की शुरुआत हो जाती है. सूर्य देव अब 15 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वहीं मार्च में वे मीन राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान एक-एक महीने तक खरमास रहेगा. जिसमें सभी शुभ कार्य किए जाने वर्जित हो जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news