खाना खाते वक्त भी रखें दिशा का ज्ञान, वरना हो सकता है सेहत को नुकसान
Advertisement
trendingNow1842995

खाना खाते वक्त भी रखें दिशा का ज्ञान, वरना हो सकता है सेहत को नुकसान

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है और हम किस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करते हैं इसका भी हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है. इसलिए भोजन करने की सही दिशा का ज्ञान होना जरूरी है.

भोजन करने की सही दिशा

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के जरिए केवल घर-मकान से जुड़े दोष या स्थान और दिशा से जुड़ी दिक्कतों का ही निवारण नहीं होता बल्कि इंसान की रोजाना की दिनचर्या पर भी वास्तु का प्रभाव पड़ता है. वास्तु जीवन में आने वाले संकटों को भी दूर करने में मदद करत सकता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं का बहुत महत्व है और अगर दिशाएं (Directions) सही हों तो व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है, सभी कार्य सफल होते हैं और घर में बरकत भी आती है.

  1. किस तरफ मुंह करके भोजन करना है सही, जानें
  2. उत्तर और पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भोजन करें
  3. इस दिशा में भोजन करने से बनी रहेगी सेहत

किस तरफ मुंह करके खाना है सही?

हम कैसे या किस तरफ मुंह करके खा रहे हैं, किस दिशा में सिर रखकर सो रहे हैं, किस दिशा में मुंह करके पढ़ रहे हैं- इन सब चीजों का संबंध भी वास्तु से है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे (Healthy Life), जीवन में तरक्की हो और पैसों से जुड़ी दिक्कतों (Money Problem) का सामना न करना पड़े तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपको किस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

1. पूर्व दिशा- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पूर्व दिशा (East) की ओर मुंह करके खाना खाने से सभी तरह की बीमारी दूर होती है. पूर्व दिशा को देवताओं की दिशा माना जाता है और इस तरफ मुंह करके खाने से देवताओं की कृपा और आरोग्य की प्राप्ति होती है और आयु बढ़ती है.

2. उत्तर दिशा- उत्तर दिशा (North) को भी देव दिशा माना जाता है और इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से घर में रुपये पैसों की कमी नहीं होती और पॉजिटिव एनर्जी आती है. खासकर घर के मुखिया और विद्यार्थियों को उत्तर दिशा में ही मुंह करके भोजन करना चाहिए. 

3. पश्चिम दिशा- पश्चिम दिशा (West) को लाभ की दिशा माना जाता है. व्यापार या नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए. इसके अलावा अगर घर में कोई सदस्य बीमार हो तो उसे भी हमेशा पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके ही भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें- किस दिशा में लगाएं कौन सा पौधा ताकि घर में बनी रहे सुख शांति

4. दक्षिण दिशा- दक्षिण दिशा (South) को यम की दिशा माना जाता है इसलिए इस दिशा की ओर मुंह करके कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए. इससे आपकी सेहत खराब होने का अंदेशा रहता है और दुर्भाग्य भी बढ़ता है.

5. इसके अलावा अगर डाइनिंग टेबल पर खा रहे हों तो डाइनिंग टेबल को दक्षिण या पश्चिम की दीवार की तरफ रखें. साथ ही कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना न खाएं.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news