Mahakumbh 2025 Update: प्रयागराज महाकुंभ के लिए देशभर के लोगों को न्योता देगी योगी सरकार, मंत्रियों की लगाई ड्यूटी; 30 दिसंबर तक चलेगा अभियान
Advertisement
trendingNow12543389

Mahakumbh 2025 Update: प्रयागराज महाकुंभ के लिए देशभर के लोगों को न्योता देगी योगी सरकार, मंत्रियों की लगाई ड्यूटी; 30 दिसंबर तक चलेगा अभियान

Prayagraj Mahakumbh 2025 Update: प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ से देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है. इसके लिए प्रदेश के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, जो विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के लोगों को न्योता देंगे.

Mahakumbh 2025 Update: प्रयागराज महाकुंभ के लिए देशभर के लोगों को न्योता देगी योगी सरकार, मंत्रियों की लगाई ड्यूटी; 30 दिसंबर तक चलेगा अभियान

Prayagraj Mahakumbh 2025 Latest News: अयोध्या में 500 वर्ष के इंतजार के निर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के समय बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने देशभर अक्षत यानी चावल बांटकर आम लोगों को इस आध्यात्मिक पर्व से जोड़ा था. वैसा ही कुछ अब प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ के लिए करने की तैयारी है. योगी सरकार ने इस महाकुंभ से देश-दुनिया को जोड़ने की विस्तृत प्लान बनाया है. इसके तहत योगी सरकार के विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के सीएम और राज्यपाल के जरिए प्रदेशों की जनता को महाकुंभ आने के लिए आमंत्रित करेंगे. इसके लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगाकर उनके कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. सभी मंत्री कल यानी 5 दिसंबर से राज्यों के दौरे पर रवाना हो जाएंगे और 30 नवंबर तक घूम-घूमकर राज्यों की निर्वाचित सरकारों को निमंत्रण बांटेंगे. 

6 चौराहों पर काम पूरा, बाकी 20 को पूरा करने का निर्देश

महाकुम्भ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन होने जा रहे हैं. आप प्रयागराज में चाहे किसी भी परिवहन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचें, आपके स्वागत में स्वयं अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे. पौराणिक महत्व की ये 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुम्भ में आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रही हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के 26 प्रमुख चौराहों पर स्थापित करने का काम जोर-जोर से चल रहा है.

श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी मूर्तियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार के महाकुम्भ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. इसके तहत पौराणिक एवं भारतीय संस्कृति के महत्व की नक्काशीदार मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर सजाई जा रही हैं. इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, गदा के अलावा मां गंगा सहित तमाम ऐसी मूर्तियां है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी. एसडीएम मेला, अभिनव पाठक ने बताया कि इस योजना के तहत योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप से आकर्षक आकार दिया जा रहा है. इनमें 06 चौराहों पर काम पूरा किया जा चुका है. साथ ही एक सप्ताह के भीतर बाकी 20 चौराहों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

महाकुम्भ में इस तरह से संवारे जा रहे 26 प्रमुख चौराहे

महाकुम्भ में प्रयागराज के विशेष 26 चौराहों को 26 नक्काशीदार मूर्तियों से सजाने संवारने का काम चल रहा है. इसके तहत डीपीएस चौराहे पर अर्जुन की मूर्ति, एयरपोर्ट चौराहे पर नंदी की प्रतिमा और हर्षवर्धन चौराहे पर आरती करती हुई मां गंगा नाव में सवार दिखेंगी. इसके अलावा फाफामऊ में गदा का प्रदर्शन किया गया है. समुद्र मंथन का घोड़ा भी महाकुम्भ का विशेष आकर्षण बनने जा रहा है. भारत के महान सम्राट समुद्रगुप्त की प्रतिमा विशेष रूप से श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी. इसके अलावा नैनी चौकी चौराहे पर श्रवण कुमार के साथ ही मेजर ध्यान चंद, ऐरावत की प्रतिमा भी संवारी जा रही है. वहीं, अलोपी बाग में मुनि स्नान देखकर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु दंग रह जाएंगे.

वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है ट्रैफिक मैनेजमेंट

महाकुम्भ को लेकर करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद की जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिए बाकायदा वैज्ञानिक ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट का अध्ययन किया जा रहा है. ज्यादातर चौराहों पर इससे संबंधित कार्य अपने अंतिम चरण में हैं.

चौराहों के ब्यूटीफिकेशन ने पकड़ी रफ्तार

महाकुम्भ की तैयारी को लेकर तीर्थराज प्रयाग के ब्यूटीफिकेशन का काम अपनी पूरी रफ्तार में चल रहा है. यहां सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विविधता दिखाने के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है. चौराहों पर जो भी डिजाइन तैयार किया जा रहे हैं, उनमें हॉर्टिकल्चर एनवायरमेंट की सजकता के प्रति ग्रीन बेल्ट भी डेवलप किए जा रहे हैं.

मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे 200 वाटर एटीएम

प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को योगी सरकार पीने के लिए स्वच्छ आरओ का जल उपलब्ध कराएगी. इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं, जिसके जरिए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु आसानी से शुद्ध आरओ का जल ले सकेंगे. अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक मेला क्षेत्र में कुल 200 वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं. इसके जरिए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा.इसके पहले की अगर बात करें तो मेला क्षेत्र में पानी की टंकी के जरिए श्रद्धालुओं को जल उपलब्ध कराया जाता था. लेकिन इस बार योगी सरकार ने महाकुंभ में वाटर एटीएम के जरिए श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु भी सरकार की इस पहल का स्वागत कर रहें हैं.

(प्रयागराज से मोहम्मद गुफरान की रिपोर्ट)

Trending news