Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी आज, व्रत के पूर्ण फल के लिए भूलकर भी न करें इन अशुभ मुहूर्त में पूजा, जानें
Advertisement
trendingNow11230778

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी आज, व्रत के पूर्ण फल के लिए भूलकर भी न करें इन अशुभ मुहूर्त में पूजा, जानें

Yogini Ekadashi Shubh Muhurat 2022: आषाढ़ माह में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जानते हैं. ये 24 जून यानी की आज मनाई जा रही है. एकादशी के व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब इसके नियमों का सही से पालन किया जाता है. आइए जानें आज के शुभ और अशुभ मुहूर्तों के बारे में. 

 

फाइल फोटो

Yogini Ekadashi 2022 Rules: हर माह में दो एकादशी पड़ती हैं और हर एकादशी का महत्व अलग होता है. आषाढ़ माह में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी या फिर आषाढ़ी एकादशी के नाम से जानते हैं. इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखन से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है. वहीं, कई हजार ब्राह्माणों को खाना खिलाने जितना फल की प्राप्ति होती है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब एकादशी के नियमों का सही से पालन किया जाता है. एकदाशी के व्रत पूजा शुभ मुहूर्त में की जाती है. इसलिए योगिनी एकादशी के दिन व्रत के पूर्ण फल के लिए आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त को सही से जान लें. शुभ मुहूर्त में की गई पूजा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं. 

 

ये भी पढ़ें- Hanuman Bahuk: हनुमान बाहुक स्तोत्र का पाठ क्यों किया जाता है, जानें इसके फायदे और इसे करने का सही दिन
 

मान्यता है कि एकादशी के दिन राहु काल के साथ-साथ अशुभ मुहूर्तों में पूजा करने से बचना चाहिए. ऐसा मान्यता है कि इन अशुभ मुहूर्त में पूजा करने से व्यक्ति को पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं होती. जानें आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त के बारे में.

योगिनी एकादशी के शुभ मुहूर्त 2022

आषाढ़ माह की एकादशी तिथि का आरंभ 23 जून रात 9 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर 24 जून रात 11 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त 24 जून, शुक्रवार 11 बजकर 33 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक है. वहीं, योगिनी एकादशी व्रत का पारण 25 जून, शनिवार के दिन किया जाएगा. इस दिन सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर 8 बजकर 28 मिनट तक पारण किया जा सकता है. 

 

ये भी पढ़ें- Mangal Gochar 2022: इन राशि वालों के जीवन में मचेगी खलबली! राहु-मंगल की युति बना रही अंगारक योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग 24 जून, शुक्रवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 4 मिनट तक है. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक होगा. 

योगिनी एकादशी की पूजा इस मुहूर्त में न करें 

- आज राहुकाल सुबह 10:39 मिनट से दोपहर 12:24 मिनट तक रहेगा. 

- यमगंड काल दोपहर 3:53 मिनट से शुरू होकर शाम 5:38 मिनट तक होगा.

-गुलिक काल सुबह 07:09 मिनट से शुरू होकर सुबह 08:54 मिनट तक है. 

- विडाल योग काल सुबह 05:24 मिनट से सुबह 08:04 तक होगा. 

- वर्ज्य काल शाम 6:36  मिनट से रात 8:32 मिनट तक रहेगा. 

- दुमुहुर्त काल सुबह 08:12  बजे शुरू होगा और 09:08 मिनट तक रहेगा.

- गण्ड मूल सुबह 05:24 मिनट से 08:04 मिनट तक रहेगा.   

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Trending news