Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 28 September 2022
Advertisement
trendingNow11371931

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 28 September 2022

Zee News Select:  ऐस्‍ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें नवरात्रि से लेकर राशिफल, ज्योतिष उपाय, दिवाली और धनतेरस की खबरें शामिल हैं.

 

फाइल फोटो

1. पिता के लिए कुबेर का खजाना साबित होते हैं इस मूलांक के बच्चे, किस्मत का मिलता है साथ Click Here To Read Full Story

अकं ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि के जोड़ के आधार पर उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है.आज हम ऐसे जातकों के बारे में जानेंगे,जो पिता के लिए भाग्यशाली माने जाते हैं.  

2. इन राशियों के लोग सेहत के मामले में रहें सचेत, दुर्घटना होने की है आशंका Click Here To Read Full Story

अक्टूबर का महीना कुछ राशियों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं रहने वाला है. इन राशियों को इस महीने सावधानी बरतने की जरूरत है. दुर्घटना होने से चोट लग सकती है. वहीं, खानपान में भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. 

3. ये रहा आज का पंचांग, इस दिशा में न करें यात्रा; वरना नहीं बनेंगे काम Click Here To Read Full Story

राहुकाल दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. इस दिन आपको दक्षिण दिशा की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

4. नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं, जानें कथा Click Here To Read Full Story

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्म होती है. चौथे दिन पढ़ें ये व्रत कथा.

5. नवरात्रि में ऐसे करें कन्या पूजन, जानें किस उम्र की होनी चाहिए कन्याएं Click Here To Read Full Story

नवरात्रि में लोग अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इसे कंजक पूजन भी कहा जाता है. कंजक खिलाने के लिए बुलाई गईं कन्याओं की संख्या का भी अपना महत्व होता है.

6. हथेली में ये निशान 35 की उम्र के बाद अचानक से बनाता है धनवान, चौतरफा बरसता है पैसा Click Here To Read Full Story

हस्तरेखा शास्त्र हाथों के निशान और लकीरों से व्यक्ति के भूत-भविष्य के बारे में जाना जाता है. इन रेखाओं से भविष्य में घटने वाली हर छोटी-बड़ी घटना का पता लगाया जा सकता है. आज हम जानेंगे हाथ में लकी निशान के बारे में. 

7. मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से इन दो राशियों को होगा लाभ, करियर में मिलेगी तरक्की Click Here To Read Full Story

मंगल ग्रह 16 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वह अभी तक वृष राशि में हैं, जबकि 16 अक्टूबर को सुबह वह मिथुन राशि में गोचर करेंगे.

8. नवरात्रि में शाम के समय कर लें ये छोटे-से काम, मां अम्बे खुशियों से भर देंगी झोली Click Here To Read Full Story

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो चुकी है. मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए ये समय बेहद खास होता है. इन दिनों में सच्चे मन से की गई पूजा का विशेष फल मिलता है. 

9. धनतेरस पर झाड़ू के ये टोटके व्यक्ति को बनाते हैं धनवान, दो दिन में बरसेगा अटूट पैसा Click Here To Read Full Story

धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और धनवंतरी देव की पूजा का विधान है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा से धन की वर्षा होती है. चलिए जानते हैं धनतेरस पर झाड़ू से जुड़े कुछ उपायों के बारे में. 

10. तुलसी के साथ इन पौधों का सूखना भी माना जाता है अशुभ, कंगाली आने में नहीं लगेगी देर! Click Here To Read Full Story

घर को सजाने-संवारने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाते हैं. वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को लेकर कई नियम बताए गए हैं. इनमें घर के अंदर लगाने वाले प्लांट अलग होते हैं और घर के बाहर लगाने वाले अलग. पौधों को अगर सही दिशा में लगाया जाए, तो ही ये सकारात्मक परिणाम देते हैं. लेकिन पौधों को लगाने के बाद उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है.  

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news