Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की टॉप 10 खबरें, जो दिन भर सुखियों में रहीं | 6 October 2022
Advertisement
trendingNow11383275

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की टॉप 10 खबरें, जो दिन भर सुखियों में रहीं | 6 October 2022

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें करवा चौथ, दिवाली, धनतेरस, मंगल गोचर, ग्रह गोचर, ज्‍योतिष और वास्‍तु के टिप्‍स आदि शामिल हैं.

 

फाइल फोटो

1. धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का रहेगा वास Click Here To Read Full Story

वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे का विशेष महत्व है. घर में पौधे लगाने से सकारात्मक वातावरण बना रहता है. लेकिन घर में सही पौधों का लगाना बेहद जरूरी है. वास्तु में बहुत से ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिनमें मां लक्ष्मी का वास होता है. 

2. तुलसी के पौधे से करें ये आसान उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर; घर में होगा लक्ष्मी का वास Click Here To Read Full Story

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. इनसें से एक उपाय तुलसी के पौधे का भी है. इन उपायों को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.  

3. चंद्रमा है कमजोर तो शरद पूर्णिमा पर जरूर करें यह काम, हर परेशानियों से मिलेगी मुक्ति Click Here To Read Full Story

इस बार शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन कुछ उपाय करने से कुंडली में कमजोर चंद्रमा ताकतवर हो जाता है. इससे कई तरह की परेशानियों से निजात मिलती है.  

4. दिवाली की रात अगर कर लिया ये काम, तो मालामाल होना तय, पीपल पर चढ़ा दें बस ये एक चीज Click Here To Read Full Story

हिंदू धर्म में दिवाली की रात धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबरे देव की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन विधिविधान से पूजा-अर्चना करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र में दिवाली के कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है. 

5.  धनतेरस पर पुरानी झाड़ू से करें ये खास उपाय, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला Click Here To Read Full Story

धनतेरस पर अक्सर लोग नई चीजों की खरीदारी करते हैं और पुरानी चीजों को घर से बाहर कर देते हैं. दिवाली पर नई झाड़ू को खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि, पुरानी झाड़ू को फेंकना नहीं चाहिए.  

6. दिवाली के 15 दिन बाद लगेगा चंद्र ग्रहण, सूतक काल से एक दिन पहले मनेगी देव दिवाली Click Here To Read Full Story

साल का पहला चंद्र ग्रहण 2022 मई में लगा था. इसके बाद साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण नवंबर में दिवाली के 15 दिन बात लगने जा रहा है. आइए जानें कब लगेगा  साल का आखिरी चंद्र ग्रहण और इसका सूतक काल.   

7. करवा चौथ व्रत का करना चाहती हैं उद्यापन, अभी ये जान लें इसकी आसान विधि Click Here To Read Full Story

सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दौरान कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं.

8. 6 दिन बाद रखा जाएगा करवा चौथ व्रत, इन चीजों के बिना अधूरी है सरगी की थाली Click Here To Read Full Story

करवा चौथ पर सरगी की परंपरा काफी पुरानी है. इस दिन सास अपनी बहू को करवा चौथ के व्रत से पहले सरगी देती हैं. इसे बेहद शुभ माना जाता है. जानें करवा चौथ की सरगी की थाली में किन चीजों का होना शुभ होता है. 

9. धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं, मानी जाती हैं बेहद अशुभ Click Here To Read Full Story

धनतेरस पर खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में लोग विभिन्न वस्तुओं का जमकर खरीदारी करते हैं. हालांकि, इस दौरान कुछ चीजों को नहीं खरीदना चाहिए. ये अशुभ माने जाते हैं.  

10. गुरुवार को पीले रंग का क्यों है खास महत्व, ब्राह्मण को करें इन चीजों का दान Click Here To Read Full Story 

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन शास्त्रों में पीले रंग का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि आज के दिन ज्यादा से ज्यादा पीले रंग का इस्तेमाल करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. जानें पीले रंग का महत्व. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news