टूर्नामेंट से बाहर हुईं सानिया
Advertisement

टूर्नामेंट से बाहर हुईं सानिया

सानिया को क्वालीफाईंग दौर के अंतिम राउंड में अमेरिका की एलेक्सा ग्लाच के हाथों सीधे सेटों से हार मिली.

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सिनसिनाटी में जारी साउदर्न टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य दौर में हारकर बाहर हो गईं.

[caption id="attachment_3033" align="alignnone" width="275" caption="सानिया मिर्जा"][/caption]

सानिया को क्वालीफाईंग दौर के अंतिम राउंड में अमेरिका की एलेक्सा ग्लाच के हाथों सीधे सेटों से हार मिली. सानिया मिर्जा लगातार दूसरे वर्ष इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर में नहीं पहुंच सकीं.

चार साल पहले सानिया ने सिनसिनाटी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन इस बार ग्लाच ने उन्हें मुख्य दौर में जगह नहीं बनाने दी. ग्लाच ने यह मैच 6-2, 6-4 से जीता.

सानिया ने पहले राउंड में अपनी पूर्व युगल जोड़ीदार वानिया किंग को तीन सेटों में हराया था.

सानिया ने सेंटर कोर्ट में किंग को कड़े मुकाबले में 7-6(4), 2-6, 7-6(5) से हराया था लेकिन भारत के शीर्ष वरीय पुरुष खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन को इस दिन हार मिली थी.

विश्व के 65वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोमदेव को शनिवार को अपने से कम वरीयता प्राप्त टर्की के मार्सेल इल्हान से 4-6, 6-7 (3) से हार मिली थी. अब इस प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय शिरकत नहीं कर रहा है.

 

Trending news