Mars पर एक गलती कर खुद ब खुद खत्म हो गए एलियन, वैज्ञानिकों का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow11398317

Mars पर एक गलती कर खुद ब खुद खत्म हो गए एलियन, वैज्ञानिकों का बड़ा दावा

Mars New Study: मंगल (Mars) ग्रह पर भी अरबों साल पहले पृथ्वी की तरह जीवन था. मंगल पर जीवन क्यों खत्म हो गया, इसको लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है.

खुद की गलती से मंगल ग्रह पर खत्म हो गए एलियन.

Life On Mars: मंगल (Mars) ग्रह पर एलियन (Alien) कैसे खत्म हो गए, इसको लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है. नई स्टडी में वैज्ञानिकों ने कहा कि एलियन की वजह से जलवायु में परिवर्तन हुआ जिसकी वजह से मंगल ग्रह पर जीवन खत्म हो गया. जलवायु परिवर्तन के कारण मंगल ग्रह पर तापमान काफी गिर गया और यहां जीवन खत्म हो गया. नेचर एस्ट्रोनॉमी (Nature Astronomy) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबों साल पहले मंगल का वातावरण पृथ्वी की तरह था. वहां जीवन था लेकिन एलियन के का वातावरण में बदलाव हुआ और वहां जीवन खत्म हो गया.

एलियंस की ये गलती पड़ी भारी

डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने दावा किया कि मंगल ग्रह पर एलियन ने वातावरण में परिवर्तन कर अनजाने में खुद को मिटा लिया. स्टडी में पाया गया कि पृथ्वी पर जीवन के पनपने का कारण और मंगल ग्रह पर समाप्त हो जाने की वजह दो ग्रहों की गैस संरचना और सूर्य से उनकी दूरी में अंतर है.

तापमान गिरने से जीवन हुआ समाप्त

हालांकि, चूंकि प्राचीन रोगाणुओं ने हाइड्रोजन को कंज्यूम किया और मीथेन का उत्पादन किया. उन्होंने धीरे-धीरे अपने ग्रह के हीट ट्रैपिंग सिस्टम को खत्म कर दिया, जिसने समय के साथ मंगल को इतना ठंडा कर दिया कि वह निर्जन हो गया.

माइनस 57 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया तापमान

स्टडी के मुताबिक, जब जीव फल-फूल रहे थे, मंगल का औसत तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस रहा होगा, लेकिन जैसे-जैसे रोगाणुओं की संख्या बढ़ती गई, तापमान शून्य से माइनस 57 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिर गया, जिससे उन्हें ग्रह की गर्म परत में गहराई से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.

एक खगोल जीवविज्ञानी और स्टडी का नेतृत्व करने वाले बोरिस ने कहा कि जीवन के तत्व ब्रह्मांड में हर जगह हैं. तो यह संभव है कि ब्रह्मांड में जीवन नियमित रूप से प्रकट होता है। लेकिन ग्रह की सतह पर रहने योग्य परिस्थितियों को बनाए रखने में सक्षण ना होना जीवन को बहुत तेजी से विलुप्त कर देती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news