Project SPECULOOS: खगोलविदों ने पृथ्वी के आकार का ही एक नया ग्रह का पता लगाया है. नेचर एस्ट्रोनॉमी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रह पर दिन और रात अंतहीन हैं.
Trending Photos
SPECULOOS-3 b Planet: खगोलविदों ने 55 प्रकाश वर्ष दूर पृथ्वी के आकार का एक नया ग्रह का पता लगाया है. यह ग्रह एक अति शीतल लाल बौने तारे की परिक्रमा कर रहा है. इस नए खोज की जानकारी नेचर एस्ट्रोनॉमी में छपी है. खगोलविदों की अंतरराष्ट्रीय टीम का कहना है कि इस प्रकार के तारे के आसपास खोजा जाने वाला यह अपनी तरह का दूसरा ग्रह है.
रिपोर्ट के मुताबिक, SPECULOOS-3 b के नाम से जाना जाने वाला यह तारा एक परिक्रमा पूरी करने में लगभग 17 घंटे लेता है. इसका अर्थ यह हुआ कि ग्रह पर एक वर्ष पृथ्वी के एक दिन से भी छोटा है. यह हमारे सूर्य से दोगुने से भी अधिक ठंडा है. खगोलविदों का कहना है कि यह ग्रह दस गुना कम विशाल और सौ गुना कम चमकीला है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि SPECULOOS-3 b पर दिन और रात अंतहीन हैं.
तारों का जीवनकाल लगभग 100 अरब वर्ष
Phys.org ने इस खोज के बारे में लिखने वाले प्रमुख लेखक और बेल्जियम में लीज विश्विद्यायल के खगोलशास्त्री माइकल गिलोन के हवाले से लिखा है, "हम मानते हैं कि यह ग्रह समकालिक रूप से घूमता है. इसलिए उस समय को दिन का समय कहा जाता है. यह हमेशा तारे का सामना करता है जैसे चंद्रमा पृथ्वी के लिए करता है. वहीं, रात का समय पूरी तरह अंधेरा रहेगा.
हमारी आकाशगंगा के सभी तारों में से लगभग 70 प्रतिशत अत्यंत ठंडे लाल बौने तारे हैं. इनका जीवनकाल लगभग 100 अरब वर्ष है. खगोलविदों के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्योंकि सामने से गुजरने वाले ग्रहों की पहचान करने के लिए उन्हें कई हफ्तों तक इंतजार करना होता है.
SPECULOOS-3 b is an Earth-sized planet orbiting an ultracool red dwarf in 17 hours. Similar to TRAPPIST-1 b in properties but different in architecture, it hints at a different evolution history and can be easily characterised by JWST. Gillon et al.: https://t.co/gpNZ7ByNdw pic.twitter.com/myfbzwPkwN
— Nature Astronomy (@NatureAstronomy) May 15, 2024
SPECULOOS प्रोजेक्ट की मदद से ग्रह की खोज
इस ग्रह की खोज करने में SPECULOOS प्रोजेक्ट ने काफी मदद की. इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व बेल्जियम में लीज विश्विद्यालय ने बर्मिंघम, कैम्ब्रिज, बर्न और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालयों के सहयोग से किया है. SPECULOOS यानी सर्च फॉर प्लैनेट्स ईक्लिप्सिंग अल्ट्रा-कूल स्टार्स दुनिया भर में स्थित रोबोटिक दूरबीनों की मदद से सौर मंडल के सबसे छोटे और सबसे ठंडे तारों के आसपास संभावित रहने योग्य एक्सोप्लैनेट की तलाश करता है.
खगोलशास्त्री माइकल गिलोन ने कहा कि हमने विशेष रूप से चट्टानी ग्रहों की तलाश में पास के अल्ट्राकूल बौने सितारों का निरीक्षण करने के लिए स्पेकुलोस को डिजाइन किया है जो विस्तृत अध्ययन के लिए उपयुक्त हैं. उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 में ट्रैपिस्ट टेलीस्कोप का उपयोग करके हमारे स्पेकुलोस प्रोटोटाइप ने सात पृथ्वी के आकार के ग्रहों से बने प्रसिद्ध ट्रैपिस्ट -1 सिस्टम की खोज की थी. इनमें से कई संभावित रूप से रहने योग्य थे.