Hubble & James Webb Telescope Images: NASA के हबल और जेम्स वेब टेलीस्कोपों की मदद से आकाशगंगाओं की एक जोड़ी का फोटो लिया है, जो ब्रह्मांड में 'खून से लथपथ आंखों' जैसी नजर आती हैं.
Trending Photos
Science News: फोटो देखने पर ऐसा लगता है कि ब्रह्मांड के कैनवस पर खून से लथपथ आंखों की कोई पेंटिंग सी उकेर दी गई हो. वैज्ञानिकों ने आकाशगंगाओं की इस जोड़ी को ठीक ही नाम दिया है- Blood soaked eyes. उन्होंने NASA के हबल और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की मदद से इस जोड़ी का एनालिसिस किया. आकाशगंगाओं की जोड़ी को यह भयावह नाम इसलिए मिला क्योंकि वह मांसहीन चेहरे और खून से लथपथ भयावह आंखों जैसे दिखती है.
एक Milky Way जितनी, तो दूसरी उससे भी बड़ी
ब्रह्मांड की ये 'राक्षसी आंखें' पृथ्वी से कोई 80 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर हैं. एक आकाशगंगा को वैज्ञानिक IC 2163 कहते हैं, जबकि दूसरी को NGC 2207 नाम मिला है. ये दोनों Canis Major तारामंडल का हिस्सा हैं. IC 2163 इन दोनों आकाशगंगाओं में छोटी है, उसका व्यास करीब 26.88 किलोपारसेक है. यह लगभग हमारी Milky Way आकाशगंगा जितनी बड़ी है. NGC 2207 आकाशगंगा करीब 37.84 किलोपारसेक में फैली है.
एक-दूसरे में समा जाएंगी दोनों
अभी इन आकाशगंगाओं की एक-दूसरे से पूरी तरह टक्कर नहीं हुई है. कई लाखों सालों में, शायद वे अपनी सर्पिल भुजाओं के गायब होने से पहले कुछ और बार एक-दूसरे के इर्द-गिर्द नाचेंगी और एक केंद्रीय 'साइक्लोप्स आई' बनाएंगी. उनके धीमी गति के टकराने से एक 'हल्की खरोंच' पैदा हुई है, यानी जहां सामग्री आपस में टकराई है और उससे शॉक वेव्स पैदा हुई हैं. इसे खून से लथपथ चेहरे की 'पलकों' में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में धरती का 'बॉडीगार्ड', सूर्य से निकलते भयानक रेडिएशन से हर पल बचाता है
वैज्ञानिकों के अनुसार, दोनों आकाशगंगाओं में बड़ी तेजी से तारा निर्माण हो रहा है. एक वर्ष में, वे सूर्य के आकार के लगभग 25 नए तारों के बराबर उत्पादन करती हैं. इसकी तुलना में, मिल्की वे केवल 2 या 3 ऐसे तारों का निर्माण करती है. एस्ट्रोनॉमर्स के मुताबिक, एक बार जब दोनों आकाशगंगाएं टकराएंगी और उनके गैस और धूल के भंडार समाप्त हो जाएंगे, तो तारा निर्माण धीमा हो जाएगा.