डायनासोर से पहले... सरीसृप का 23 करोड़ साल से भी पुराना जीवाश्म मिला, खुलेंगे कई राज
Advertisement
trendingNow12474725

डायनासोर से पहले... सरीसृप का 23 करोड़ साल से भी पुराना जीवाश्म मिला, खुलेंगे कई राज

Science News: वैज्ञानिकों ने सरीसृपों की एक नई प्रजाति के जीवाश्म का पता लगाया है जो डायनासोर से भी पहले धरती पर पाई जाती थी. इसकी मदद से यह मालूम चल सकता है कि डायनासोर पहली बार कैसे अस्तित्व में आए.

डायनासोर से पहले... सरीसृप का 23 करोड़ साल से भी पुराना जीवाश्म मिला, खुलेंगे कई राज

वैज्ञानिकों ने दक्षिणी ब्राजील में बेहद प्राचीन जीवाश्म की खोज की है. यह जीवाश्म, एक नई खोजी गई सरीसृप प्रजाति - गोंडवानाक्स पैराइसेंसिस (Gondwanax paraisensis) का है. यह लगभग 237 मिलियन वर्ष पुराना है, जो इसे अब तक पाए गए सबसे पुराने सरीसृप जीवाश्मों में से एक बनाता है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि जीवाश्म यह समझाने में मदद कर सकता है कि डायनासोर पहली बार कैसे दिखाई दिए.

गोंडवानाक्स पैराइसेंसिस एक छोटा, चार पैरों वाला सरीसृप था. मोटे तौर पर इसका आकार एक छोटे कुत्ते के बराबर था. गोंडवानाक्स पैराइसेंसिस की लंबाई लगभग 1 मीटर (39 इंच) थी और इसका वजन 3 से 6 किलोग्राम (7 से 13 पाउंड) के बीच था. यह सरीसृप शायद ट्राइसिक काल के दौरान वर्तमान दक्षिणी ब्राजील में रहता था. उस समय पृथ्वी बहुत गर्म थी.

डायनासोर से पहले के सरीसृप?

यह जीवाश्म विलुप्त सरीसृपों के उस समूह से जुड़ा है जिसे सिलेसोरिड्स कहा जाता है. वैज्ञानिक अब भी इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या सिलेसोरिड्स वास्तव में डायनासोर थे या उनसे पहले की प्रजाति थी. इस नई प्रजाति पर स्टडी से हमें यह समझने में मदद मिल सकती है कि किन विशेषताओं ने डायनासोर को इतना सफल सरीसृप बनाया.

आश्चर्यजनक खोज! समुद्र तल के नीचे पनप रहा जीवन, पहली बार गहराई में दिखे इतने बड़े जीव

स्टडी का नेतृत्व करने वाले जीवाश्म विज्ञानी रोड्रिगो टेम्प म्यूलर ने कहा, 'यह खोज हमें उन जानवरों के बारे में अधिक जानने में मदद करती है, जिनके कारण डायनासोर का उदय हुआ.' जीवाश्म ट्राइसिक काल की एक चट्टान की परत में पाया गया था. यह वह समय था जब स्तनधारी, मगरमच्छ, कछुए और मेंढक जैसे कई जानवर पहली बार दिखाई दिए थे.

खोज से जुड़ी जानकारी पिछले महीने Gondwana Research जर्नल में छपी थी.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news