Trending Photos
वॉशिंगटन: मंगल ग्रह (Mars) का पहला नक्शा तैयार कर लिया गया है. नया नक्शा ग्रह के संभावित विकास के सात अरब वर्षों पर एक नजर डालता है. NASA की 'इनसाइट' जांच का इस्तेमाल करते हुए वैज्ञानिकों ने लैंडर के उपकरणों की मदद से मंगल ग्रह का नया नक्शा तैयार किया है.
स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक, ज्यूरिख (ETH) में स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के भूभौतिकीविद् सेड्रिक श्मेल्ज़बैक ने बताया कि हमने एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया, जो यहां पृथ्वी पर विकसित की गई है.
अफ्रीकी कोरोना वायरस से मची खलबली, केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी; अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह परत कितनी पुरानी है, लेकिन यह हमें दिखाता है कि उस साइट पर भूवैज्ञानिक इतिहास वास्तव में उससे कहीं अधिक जटिल है, जितना हमने मूल रूप से सोचा था.
यह आशा की जाती है कि यह नई तकनीक वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह के बारे में और ज्यादा जानने में मदद करेगी. इसी तकनीक का उपयोग करने वाले पिछले अध्ययनों से पता चला है कि मंगल पर कभी विशाल महासागर और नदियां होती थीं.