हजारों किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से धरती के पास आ रहे छह-छह एस्टेरॉयड, NASA ने किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow12485807

हजारों किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से धरती के पास आ रहे छह-छह एस्टेरॉयड, NASA ने किया अलर्ट

Asteroid News: NASA ने अलर्ट जारी किया है कि 24 अक्टूबर 2024 को छह-छह एस्टेरॉयड पृथ्‍वी के पास से गुजरने वाले हैं. हालांकि, इनमें से किसी से धरती को खतरा नहीं है.

हजारों किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से धरती के पास आ रहे छह-छह एस्टेरॉयड, NASA ने किया अलर्ट

Science News in Hindi: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा ने क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) को लेकर अलर्ट जारी किया है. NASA के अनुसार, गुरुवार (24 अक्टूबर) को कुल छह एस्टेरॉयड पृथ्‍वी के करीब से गुजरने वाले हैं. इनमें सबसे बड़ा एस्टेरॉयड एक क्रिकेट ग्राउंड जितना बड़ा है, उसकी चौड़ाई 580 फीट है. ये सभी एस्टेरॉयड हजारों किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धरती के पास से गुजरेंगे. NASA के मुताबिक, इन एस्टेरॉयड्स से धरती को किसी तरह का खतरा नहीं है.

कौन-कौन से एस्टेरॉयड आएंगे धरती के पास?

24 अक्टूबर को पृथ्‍वी के सबसे पास से गुजरने वाले एस्टेरॉयड का नाम 2023 TG14 है. यह करीब 25 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. 18 से 41 मीटर व्यास वाले इस एस्टेरॉयड की रफ्तार 6.9 किलोमीटर प्रति सेकंड है. 

धरती के पास से गुजरने वाले छह एस्टेरॉयड में सबसे बड़ा 363305 (2002 NV16) है. इसका व्यास 140 से 310 मीटर (580 फीट तक) है. यह 4.87 किलोमीटर प्रति सेकंड की स्पीड से करीब 45 लाख किलोमीटर की दूर रहते हुए गुजर जाएगा. 

2015 HM1 नामक एस्टेरॉयड 10.88 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से गुजरेगा. इसका व्यास 24 से 54 मीटर के बीच है. 

अन्य तीन स्टेरॉयड्स 30 से 92 मीटर व्यास वाले हैं. ये पृथ्‍वी से 45 लाख से लेकर 56 लाख किलोमीटर दूर से गुजरेंगे. ये सभी एस्टेरॉयड्स खतरनाक नहीं माने जाते लेकिन इनकी निगरानी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: चांद पर है 2000 किलोमीटर से भी चौड़ा गड्ढा, 4.32 बिलियन साल पहले बना था; नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

क्या होते हैं एस्टेरॉयड?

एस्टेरॉयड्स 4.6 अरब साल पहले बने सौरमंडल के शुरुआती दिनों के चट्टानी अवशेष हैं. वे छोटे, वायुहीन और अनियमित आकार के पिंड हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं. एस्टेरॉयड्स मुख्य रूप से मंगल और बृहस्पति के बीच एस्टेरॉयड बेल्ट में पाए जाते हैं. ग्रहों के उलट, एस्टेरॉयड बेहद छोटे होते हैं. उनमें वायुमंडल नहीं होता, न ही ज्वालामुखी या प्लेट टेक्टोनिक्स जैसी भूवैज्ञानिक प्रक्रियाएं होती हैं. सौरमंडल में लाखों क्षुद्रग्रह हैं, जिनका आकार छोटे पत्थरों से लेकर सैकड़ों किलोमीटर तक होता है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news