International Space Station Facts: क्या आप जानते हैं कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने वाले अंतरिक्ष यात्री एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकते हैं. मौजूदा समय में स्पेस स्टेशन में मौजूद सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) पिछले 5 महीने से रोजाना ऐसा करती हैं.
Trending Photos
Space Station 16 Sunrises and 16 Sunsets: धरती पर मौजूद लोग एक दिन में सिर्फ एक बार सूर्योदय और एक बार सूर्यास्त देख पाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS में रहने वाले अंतरिक्ष यात्री एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकते हैं. 5 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) रोजाना 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऐसा कैसे पॉसिबल होता है? तो चलिए आपको सबकुछ बताते हैं. बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 6 जून 2024 से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हैं.
सुनीता विलियम्स दी स्पेस स्टेशन में मनाई दिवाली
सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने इस बार स्पेस स्टेशन में ही दिवाली मनाई. दरअसल, दिवाली से दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास पर दिवाली सेलिब्रेट की गई और इस दौरान सुनीता विलियम्स का एक वीडियो भी चलाया गया, जिसमें उन्होंने दिवाली की बधाई दी. इस दौरान अमेरिका के सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति (Vivek Murthy) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सुनीता विलियम्स रोजाना 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखती हैं.
Happening Now: President Biden delivers remarks at a White House celebration of Diwali. https://t.co/gTKjvtzCEi
— The White House (@WhiteHouse) October 28, 2024
कैसे एक दिन में 16 सूर्योदय और सूर्यास्त?
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पृथ्वी से करीब 260 मील यानी करीब 418 किलोमीटर ऊपर है और हर समय करीब 17500 मील प्रति घंटे यानी 28160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती के चारों तरफ घूमता है. इसकी स्पीड 5 मील प्रति सेकेंड यानी 8 किलोमीटर प्रति सेकेंड है. स्पेस स्टेशन की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह सिर्फ 90 मिनट में धरती का एक चक्कर पूरा कर लेता है. इस हिसाब से स्पेस स्टेशन एक दिन में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लेता है. इस वजह से अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाले अंतरिक्ष यात्री एक दिन में 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखते हैं.
5 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी हैं सुनीता विलियम्स
दरअसल, सुनीती विलियम्स 4 जून को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष गई थीं और 25 घंटे बाद वहां पहुंची थी. इस मिशन से तहत उनको 8 दिन स्पेस स्टेशन में रहना था. कई तरह के रिसर्च और एक्सपेरिमेंट के बाद उन्हें 13 जून को धरती पर वापस आना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत की वजह से वो पिछले 5 महीने से वहीं फंसी हुई हैं.