एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के जीवन पर बन रहा ऑपेरा
Advertisement

एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के जीवन पर बन रहा ऑपेरा

एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के जीवन पर आधारित एक ऑपेरा बनाया जा रहा है। इस ऑपेरा में स्टीव के करियर और परिजनों के साथ उनके संबंधों को दिखाया जाएगा।

एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के जीवन पर बन रहा ऑपेरा

लॉस एंजिलिस: एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के जीवन पर आधारित एक ऑपेरा बनाया जा रहा है। इस ऑपेरा में स्टीव के करियर और परिजनों के साथ उनके संबंधों को दिखाया जाएगा।

लॉस एंजिलिस टाइम्स की खबर के मुताबिक न्यू मैक्सिको के 'सांता फे ऑपेरा' ने उनके जीवन पर ऑपेरा बनाने की शुरुआत की है। इसे ‘द इवोल्यूशन ऑफ स्टीव जॉब्स’ का नाम दिया गया है। इसमें स्टीब जॉब्स के करियर, अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटी के साथ के उनके संबंधों को दिखाया जाएगा।

ऑपेरा कंपनी ने एक बयान में बताया है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत जॉब्स के जीवन के उस मोड़ से होगी जब वे कैंसर से जूझते हुए मौत का सामना कर रहे होते हैं। इसके बाद कहानी फ्लैश बेक में चली जाएगी और उनके जीवन में आये लोगों के बारे में बताया जाएगा। गौरतलब है कि एप्पल के सीईओ रहे स्टीव जॉब्स 2011 में कैंसर से मौत हो गई थी।

Trending news