Underground World: सालों बाद सामने आया 'पाताल लोक' का सच! इस चिपचिपी चीज को देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान
topStories1hindi1564673

Underground World: सालों बाद सामने आया 'पाताल लोक' का सच! इस चिपचिपी चीज को देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान

Nature Geoscience में प्रकाशित एक स्टडी में दावा किया गया है कि जमीन के नीचे चट्टान तरल रूप में मौजूद हैं और इनका अध्ययन कर यह पता लगाया जा सकता है कि भविष्य में आने वाले भूकंप की स्थिति क्या हो सकती है?

Underground World: सालों बाद सामने आया 'पाताल लोक' का सच! इस चिपचिपी चीज को देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान

Research on Earth: आपने पौराणिक कहानियों में 'पाताल लोक' का जिक्र कई बार सुना होगा. उन कहानियों की मानें तो 'पताल लोक' एक ऐसी जगह है जहां पर आसुरी शक्तियां रहती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब 'पाताल लोक' सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं रहा क्योंकि गहरी रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने पाताल लोक तक पहुंचने की कोशिश की है. कई जगहों पर इस बात का जिक्र है कि अगर धरती की सतह से नीचे की एक गहरा गड्ढा खोदा जाए तो हम पाताल लोक तक पहुंच सकते हैं. कुछ ऐसा ही कारनामा वर्तमान समय में वैज्ञानिकों ने किया है. रिसर्च को जमीन से लगभग 100 मील नीचे एक चट्टान की परत मिली थी जो पूरी तरह से पिघली हुई थी. अब तक यह पहली बार है जब रिसर्चर्स जमीन के इतने नीचे तक पहुंच सके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह परत एस्थेनोस्फीयर के नीचे है.


लाइव टीवी

Trending news