एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) अपनी जिद पर अब भी डटी हुई है. कंपनी ने अपने स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि प्रोटोटाइप रॉकेट कंपनी का नया स्टारशिप SN11 टेस्ट व्हीकल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) अपनी जिद पर अब भी डटी हुई है. कंपनी ने अपने स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि प्रोटोटाइप रॉकेट कंपनी का नया स्टारशिप SN11 टेस्ट व्हीकल है. इससे पहले भी कंपनी तीन रॉकेट अंतरिक्ष में भेजने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन टेस्टिंग के दौरान सभी नष्ट हो चुके हैं.
28 मार्च को एलन मस्क ने एक ट्वीट कर ये कहा था कि स्टारशिप सोमवार दोपहर को उड़ान भर सकता है. इसके लिए एडिशन चेकआउट की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा था कि इसे लैंड कराने और सुरक्षित रखने के लिए वह बेहतर कोशिश कर रहे हैं. एलन मस्क की ये कोशिश है कि एसएन 11 (Starship SN11) की लैंडिंग के बाद पहले के रॉकेटों की तरह कोई विस्फोट ना हो.
Possible Starship flight tomorrow afternoon
— Elon Musk (@elonmusk) March 28, 2021
ये भी पढ़ें- ISRO बनेगा 'हनुमान'! ले जाएगा सबसे अडवांस Geosynchronous Satellite; कभी NASA ने किया था बैन
गौरतलब है कि कंपनी स्पेसएक्स का नया और सबसे बड़ा रॉकेट अपनी तीसरी कोशिश के बाद धरती पर सफलतापूर्वक उतरा था, लेकिन उतरने के कुछ ही देर बाद उसमें एक तेज धमाका हुआ. इसके बाद यह जलकर पूरी तरह खाक हो गया.
स्पेसएक्स अभियान की सफलता की घोषणा के महज पांच मिनट बाद ही यह भीषण हादसा हो गया. चमकीली गोली (बुलेट) की आकृति के रॉकेट शिप ने धरती को छुआ तब तक सब कुछ सही था. स्पेक्सएक्स के कमेंटेटर जॉन इंस्प्रुकर ने इसकी सफलता की घोषणा कर दी, लेकिन तभी धमाका हो गया और रॉकेट हवा में उछल गया.
ये भी पढ़ें- मंगल पर 'मकड़ियों' के रहस्य ने अब तक वैज्ञानिकों को उलझाया, नई स्टडी से Mars Mission में ट्विस्ट
इससे पहले भी तबाह हो चुके हैं रॉकेट
इससे पहले दिसंबर और फरवरी में भी इस तरह स्पेसएक्स के रॉकेट तबाह हो चुके हैं. फरवरी में रॉकेट एस9 सफल लॉन्चिंग के बाद लैंडिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया था. दिसंबर में स्पेस एक्स का एक रॉकेट S8 टेस्ट उड़ान पूरी करने के बाद लैंडिंग के दौरान विस्फोट के बाद आग के गोले में बदल गया था.
विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV