सुनीता विलियम्स का इस साल धरती पर लौटना मुमकिन नहीं, वापसी पर NASA ने दे दिया लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12398773

सुनीता विलियम्स का इस साल धरती पर लौटना मुमकिन नहीं, वापसी पर NASA ने दे दिया लेटेस्ट अपडेट

सुनीता विलियम्स 5 जून को अपने साथी बैरी विल्मोर (Barry Wilmore) के साथ स्पेस स्टेशन (Space Station) में गई थीं और स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के बाद से वो वहीं फंस गईं. डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन अब दोनों की वापसी पर नासा (NASA) ने बड़ा ऐलान किया है.

सुनीता विलियम्स का इस साल धरती पर लौटना मुमकिन नहीं, वापसी पर NASA ने दे दिया लेटेस्ट अपडेट

Sunita Williams News: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की अंतरिक्ष से वापसी पर बड़ा ऐलान किया है. अब सुनीता विलियम्स बोइंग स्टारलाइनर के बजाए उसके प्रतिद्वंदी स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए पृथ्वी पर वापस लौटेंगी. नासा ने ऐलान किया है कि कि सुनीता विलियम्स का इस साल धरती पर लौटना मुमकिन नहीं है. बता दें कि सुनीता विलियम्स 5 जून को अपने साथी बैरी विल्मोर (Barry Wilmore) के साथ स्पेस स्टेशन (Space Station) में गई थीं और स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के बाद से वो वहीं फंस गईं. डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन दोनों अब तक अंतरिक्ष में ही फंसे हुए हैं.

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी कब?

सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बैरी विल्मोर (Barry Wilmore) को अगले साल स्पेसएक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल के जरिए धरती पर वापस लाने की योजना की घोषणा की गई है. वे दोनों फरवरी 2025 तक धरती पर वापस लौट आएंगे. एलन मस्क की स्पेसएक्स के जरिए दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने की योजना है, जिसे लेकर नासा और स्पेसएक्स ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है.

5 जून को स्पेस स्टेशन गई थीं सुनीता विलियम्स

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने दो महीने पहले 5 जून को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. दोनों बोईंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. उन दोनों को अंतरिक्ष स्टेशन से एक हफ्ते के अंदर वापस लौटाना था, लेकिन वे नहीं लौट पाए. दोनों इस वक्त भी स्पेस में फंसे हुए हैं.

Crew-9 के साथ लौटेंगे सुनीता और विल्मोर

नासा के चीफ बिल नेल्सन ने बताया कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) स्पेसएक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल से अगले साल फरवरी तक धरती पर लौट आएंगी. सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर (Barry Wilmore) सुरक्षित और सकुशल Crew-9 के साथ लौटेंगे. बोईंग स्टारलाइनर में आई हीलियम लीक और थ्रस्टर्स की दिक्कत के चलते सुनीता विलियम्स की वापसी में देरी हो रही है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news