Sunita Williams News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिनमें दावा किया गया था कि अंतरिक्ष में उनका वजन घट गया है.
Trending Photos
Sunita Williams Latest News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की तबीयत बिल्कुल ठीक है. जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद सुनीता ने कहा कि उनके वजन में कोई बदलाव नहीं आया है. सुनीता ने ISS से दिए हेल्थ अपडेट में कहा कि यह सिर्फ एक 'अफवाह' है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में NASA की ओर से कुछ हफ्तों पहले जारी फोटो के आधार पर दावा किया गया था कि अंतरिक्ष में सुनीता का वजन तेजी से घट रहा है. हालांकि, सुनीता ने कहा कि वजन में आभासी कमी की वजह उनकी सेहत में किसी गिरावट के बजाय माइक्रोग्रेविटी के चलते शरीर में होने वाले सामान्य 'फ्लुइड शिफ्ट्स' हैं.
मीडिया में आईं सनसनीखेज रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए, सुनीता विलियम्स ने कहा कि वह शानदार कंडीशन में हैं. उन्होंने बताया कि वह सेहत बनाए रखने के लिए स्पेस स्टेशन पर खूब एक्सरसाइज कर रही हैं. सुनीता ने यह भी बताया कि वह ISS पर ऑलिव्स और चावल के साथ टर्किश फिश स्टू खा रही हैं.
अपनी सेहत पर सुनीता विलियम्स ने क्या कहा?
सुनीता विलियम्स ने ISS से जारी एक ब्रॉडकास्ट में सुनीता विलियम्स ने कहा, 'आपने शायद फ्लुइड शिफ्ट्स के बारे में सुना होगा. आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में लोगों के सिर थोड़े बड़े दिखते हैं, क्योंकि फ्लुइड शरीर में समान रूप से फैल जाता है.' 59 साल की वेटरन एस्ट्रोनॉट ने कहा कि वह भले ही दुबली नजर आ रही हों, उनके बॉडी का साइज असल में बढ़ा है.
सुनीता ने कहा, 'मेरी जांघें थोड़ी बड़ी हो गई हैं, नितंब भी थोड़े बड़े हो गए हैं. हम बहुत सारे स्क्वाट करते हैं.' विलियम्स ने यह माना कि इंसानी शरीर को अंतरिक्ष में ज्यादा काम करना पड़ता है. बोन डेंसिटी का नुकसान एक बड़ी चिंता है. सुनीता ने कहा कि ऐसा होने से रोकने के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है. ISS पर एस्ट्रोनॉट्स दिन में करीब दो घंटे एक्सरसाइज करते हैं.
NASA ने भी साफ किया था कि स्पेस स्टेशन पर सुनीता समेत सभी एस्ट्रोनॉट्स की सेहत ठीक है.