Science News: अमेरिकी राजनेता को UFO का खौफ, US सरकार से कर डाली ये मांग
Advertisement
trendingNow11313893

Science News: अमेरिकी राजनेता को UFO का खौफ, US सरकार से कर डाली ये मांग

American space agency: UFO को लेकर चल रही जांच की धीमी रफ्तार पर अमेरिकी राजनेता टिम बर्चेट ने नासा से निराशा जाहिर की है. इसके साथ ही जांच में तेजी लाने की मांग भी की.

फाइल फोटो

NASA on Unidentified Aerial Phenomena: कई लोगों ने अक्सर दावा किया है कि उन्होंने आसमान में कोई अजीब सी उड़ती हुई चीज देखी है, जो ना तो मानव निर्मित विमान था और ना ही कोई पक्षी. फिर उनका शक UFO की ओर जाता है. आपको बता दें कि UFO का पूरा नाम अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट होता है यानि जिसकी पहचान ना की जा सके. ये शब्द एकबार फिर ने खबरों सुर्खियां बटोरने लगा है. क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने एक जांच शुरू की है. जिसमें वो UFO से जुड़े दावों की पड़ताल करेगी. नासा ने कहा है कि वो उन अज्ञात हवाई घटना की जांच करेगी जिनमें UFO या UAP (अनआइडेंटिफाइड एरियन फ‍िनॉमिना) का करीब से सामना हुआ है. नासा इस तरह के करीब 143 मामलों की पड़ताल कर रही है. 

अमेरिकी राजनेता ने डाला दबाव

डेली स्‍टार के रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍य टिम बर्चेट (Tim Burchett) ने नासा के जांच में आ रही देरी से निराशा जाहिर की है.  टिम बर्चेट ने कहा है कि नासा के द्वारा हो जा रही जांच में और तेजी लानी होगी. अमेरिकी सरकार से टिम ने UFO और टॉप गन पायलटों के सभी रिकॉर्ड को सार्वजनिक करने की मांग की है. टिम का मानना है कि जांच में पार्दशिता की कमी है. जो देश की जनता के लिए अच्छा नहीं है. साल 2004 से अब तक 144 ऐसे मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जिनकी जांच अब तक धीमी चल रही है.   
  
सरकार की चुप्पी से खफा हैं टिम

आपको बता दें कि इस साल UFO को लेकर अमेरिकी कांग्रेस की ये पहली सुनवाई थी. इस दौरान मिलिट्री एयरक्राफ्ट का शूट किया एक वीडियो भी दिखाया गया. जिसमें एक चीज प्रशांत महासागर की ओर उड़ते हुए समंदर के तल के नीचे चला गया. टिम ने सरकार से निराशा जताते हुए कहा कि तमाम रिपोर्टों के बाद भी 2019 तक कोई मानक रिपोर्टिंग स्‍ट्रक्‍चर तैयार नहीं हो सका. कई रिपोर्टों के बावजूद सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नम्बर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news