पहले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली फुटबॉल टीम के सदस्य रहे अहमद खान का निधन
Advertisement

पहले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली फुटबॉल टीम के सदस्य रहे अहमद खान का निधन

उन्होंने 11 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और लंदन ओलंपिक में फ्रांस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. वह 1949 से 1959 के बीच ईस्ट बंगाल के लिए खेले थे.

दिल्ली और 1954 में मनीला में हुए एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: प्रथम एशियाई खेलों (1951) में फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य रहे अहमद खान का निधन हो गया है. वह 91 वर्ष के थे. स्ट्राइकर खान ने दो ओलंपिक खेलों - 1948 में लंदन और 1952 में हेलसिंकी - में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने दिल्ली और 1954 में मनीला में हुए एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

उन्होंने 11 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और लंदन ओलंपिक में फ्रांस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. वह 1949 से 1959 के बीच ईस्ट बंगाल के लिए खेले थे. एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि अहमद खान के निधन की खबर सुन कर उन्हें दुख हुआ है. भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.

Trending news