अमेरिकी ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बने प्रणॉय, रचा इतिहास
Advertisement

अमेरिकी ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बने प्रणॉय, रचा इतिहास

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने यहां जारी अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार रात पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन परुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की.

इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. (FILE PHOTO)

कैलिफोर्निया: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने यहां जारी अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार रात पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन परुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की.

उन्होंने इस जीत के साथ ही एक नया इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था. यह प्रणॉय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है.

Trending news