कंपाउंड तीरंदाजों ने विश्व कप के पहले चरण में पुरूष टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता
Advertisement
trendingNow1327651

कंपाउंड तीरंदाजों ने विश्व कप के पहले चरण में पुरूष टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता

कंपाउंड तीरंदाजों ने विश्व कप के पहले चरण में पुरूष टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता (photo: World Archery‏)

शंघाईः भारतीय पुरूष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने आज (शनिवार को) विश्व कप के पहले चरण में कोलंबिया को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. भारतीय टीम में अभिषेक वर्मा, चिन्ना राजू श्रीथर और अमनजीत सिंह शामिल थे. जिन्होंने कोलंबिया को 226-221 से मात दी.

 

 

कोलंबियाई टीम में कामिलो आंद्रेस काडरेना, जोस कालरेस ओस्पिना और डेनियल मुनोज शामिल थे. भारत ने पहला सेट 58-57 से जीता और अगले तीन सेट भी जीत लिये. कोलंबिया तीसरा सेट 52-52 से टाई कराने में कामयाब रहा. 

Trending news